'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी का करियर सक्सेसफुल तो रहा, पर पर्सनल लाइफ को लेकर कई बार यह सुर्खियों में रहीं.
हेमा ने कही यह बात
इसी में से एक हेमा का जितेंद्र और संजीव कुमार संग रिलेशनशिप रहा. बाद में धर्मेंद्र से शादी चर्चा में रही.
अब हाल ही में एक इंटरव्यू में हेमा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर बात की. बताया कि क्या आज भी उनके दिल में दोनों के लिए खटास है या नहीं?
Lehren Retro से हेमा ने कहा- मुझे याद है वो दिन जब संजीव कुमार को हार्ट अटैक आया था और मैं अस्पताल में उनसे मिलने गई थी.
"सिर्फ इतना ही नहीं, जितेंद्र से मेरा ब्रेकअप हो गया था, उसके बाद भी कई सालों तक हमने साथ काम किया."
"मेरे अंदर जितेंद्र और संजीव कुमार, दोनों को ही लेकर कोई खटास मन में नहीं. मैं माफ कर चुकी हूं और भूल भी चुकी हूं."
"लाइफ में कई चीजें होती रहती हैं, पर इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें हम दिल में रखें. कुछ चीजें भूल जानी चाहिए."
बता दें कि धर्मेंद्र ने 2 मई 1980 को प्रकाश कौर से शादी की थी. फिर सालों बाद उन्होंने हेमा मालिनी से दूसरी शादी रचाई.
धर्मेंद्र और हेमा दोनों की दो बेटियां हैं, ईशा और अहाना देओल. ये दोनों बेटियां अपने पापा धर्मेंद्र के करीब हैं.