22 Aug 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं. इसलिए जब भी वो किसी इवेंट या पार्टी का हिस्सा बनती हैं, तो लोग उनके साथ फोटो क्लिक कराने को बेताब दिखते हैं.
बुधवार को उन्हें एक इवेंट में स्पॉट किया गया, जहां एक बार फिर फैन्स उनसे मिलने को बेकरार दिखे.
हेमा मालिनी कैमरे पर पोज दे रही थींं कि तभी एक महिला उनके कंधे पर हाथ रखकर फोटो क्लिक कराने लगती है.
महिला की ये हरकत हेमा मालिनी को बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने उसी वक्त कंधे से उसका हाथ हटा दिया.
इवेंट का ये पूरा लम्हा पैपराजी के कैमरे पर कैद हो गया, जिसके बाद अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Snapinstaapp_video_An9DUc7ijXZQqBaE-DwTBvTb1W6pg7VkHYWl3coBQwrcpM_XBAvEkl6SUXP2AzsvzOOfiuKRxNzfiTAOpjeDpGy9
Snapinstaapp_video_An9DUc7ijXZQqBaE-DwTBvTb1W6pg7VkHYWl3coBQwrcpM_XBAvEkl6SUXP2AzsvzOOfiuKRxNzfiTAOpjeDpGy9
कई लोग हेमा मालिनी के इस रवैये को गलत बता रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि महिला को इस तरह उनके कंधे पर हाथ नहीं रखना चाहिए.
अब कौन सही है और कौन गलत. इसका फैसला आप खुद कर सकते हैं.