जब एक्टर की गोद में बैठीं हेमा मालिनी, हवा में अटकी कुर्सी, बोलीं- बहुत शर्मिंदा...

05 OCT 2023

Credit: Hema Malini Instagram

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी आज भी फैंस के दिल पर राज करती हैं. हेमा ने अपने फिल्मी करियर में कई दिग्गज एक्टर्स संग काम किया है. 

जब हेमा को हुई शर्मिंदगी

साल 1970 में हेमा मालिनी ने फिल्म 'जॉनी मेरा नाम' में देव आनंद संग काम किया था. फिल्म बड़ी हिट हुई थी.

श्वेता तिवारी 

हेमा मालिनी ने अब अपने नए इंटरव्यू में शूटिंग के समय का एक दिलचस्प किस्सा फैंस संग साझा किया है.

श्वेता तिवारी 

देव आनंद की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर हुए एक इवेंट में हेमा मालिनी ने कहा कि फिल्म के गाने के लिए जब वो देव आनंद संग शूटिंग कर रही थीं, तब वो स्काई ट्रॉली में उनके साथ अटक गई थीं.

श्वेता तिवारी 

हेमा बोलीं- एक सीन था, जहां हमें रस्सी से बंधी चेयर पर बैठना था. सीन ऐसा था कि देव आनंद उसपर पहले से बैठे थे और फिर मुझे दूसरी चेयर पर बैठना था.

श्वेता तिवारी 

लेकिन मैंने चेयर मिस कर दी और मुझे उनकी गोद में बैठना पड़ा. मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई. रियल लाइफ में भी और फिल्म में भी मैं बहुत अनकंफर्टेबल महसूस कर रही थी. 

श्वेता तिवारी 

हेमा ने आगे बताया- शॉट जैसे ही शुरू हुआ तभी बीच में लाइट चली गई और स्काई ट्रॉली बंद हो गई.

श्वेता तिवारी 

मैंने देव साहब से कहा- मैं इस तरह नहीं बैठ सकती. मैं अपना पूरा वजन उनकी गोद पर नहीं डालना चाहती थी. ये मेरे लिए बहुत ज्यादा अनकंफर्टेबल था. 

श्वेता तिवारी