फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
थिएटर्स में 'गदर 2' धूम मचा रही है. फिल्म 500 करोड़ कमाने के बेहद नजदीक है. सनी देओल ने 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी रखी थी.
ब्लॉकबस्टर हुई 'गदर 2'
इसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज सेलेब्स पहुंचे थे. पर हेमा मालिनी और ईशा देओल इस पार्टी में नजर नहीं आईं. खबरों की मानें तो दोनों ने इस पार्टी को शायद स्किप किया है.
हालांकि, दो बातें और हो सकती हैं. एक या तो सनी देओल ने हेमा और ईशा को पार्टी के लिए इनवाइट ही नहीं किया. इसलिए दोनों ने यह पार्टी स्किप की.
दूसरी चीज यह भी हो सकती है कि सनी ने उन्हें इनवाइट किया, पार्टी पर वे आई भी, पर दोनों ने पैपराजी को पोज नहीं दिए.
पिछले कुछ दिनों में देखा गया है कि हेमा और ईशा दोनों ही सनी देओल को उनकी फिल्म के लिए सपोर्ट कर रही थीं.
दोनों ने सनी के लिए तारीफों के पुल भी बांधे. उन्हें चीयर किया. फिल्म की धुआंधार कमाई को लेकर भी खुशी जाहिर की.
सिर्फ इतना ही नहीं, जब फिल्म 'गदर 2' रिलीज हुई थी तो ईशा देओल ने भाई सनी देओल की इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी ऑर्गेनाइज की थी.
सभी ने साथ मिलकर पैपराजी को पोज दिए थे. इस स्क्रीनिंग में बॉबी देओल भी पहुंचे थे. साथ ही अहाना देओल भी बेटे संग नजर आई थीं.
पर इस बार सक्सेस पार्टी पर क्योंकि न तो ईशा देओल दिखीं और न ही हेमा मालिनी तो फैन्स थोड़े निराश नजर आ रहे हैं.