फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी बॉलीवुड के एवरग्रीन कपल हैं. दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है.
जब हेमा ने कही धर्मेंद्र के बारे में ये बात
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दो बेटियां हैं. ईशा देओल और अहाना देओल. अपनी बेटियों संग धर्मेंद्र खास बॉन्ड शेयर करते हैं, लेकिन वो नहीं चाहते थे कि उनकी बेटियां फिल्मों का हिस्सा बनें.
हेमा मालिनी ने सिमी ग्रेवाल के शो में धर्मेंद्र और अपने रिश्ते का सच बताया था. हेमा ने बताया था कि बेटियों के लिए फैसला लेते समय धर्मेंद्र हमेशा उनके साथ रहे, क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि कुछ गलत हो.
'वो जब भी मुंबई में होते हैं, तो बच्चों से मिलने आते हैं. बच्चों के साथ समय बिताते हैं, उनसे उनकी जिंदगी के बारे में पूछते हैं. '
हालांकि, हेमा मालिनी ने ये भी बताया था कि धर्मेंद्र सपोर्टिव पिता होने के साथ काफी कंजर्वेटिव भी हैं.
हेमा ने कहा था- कपड़ों को लेकर वो काफी पर्टिकुलर हैं. वो अपनी बेटियों को हमेशा सलवार-कमीज में देखना चाहते हैं. जैसे ही धर्मेंद्र घर आते हैं मेरी बेटियां जल्दी से सलवार सूट पहन लेती हैं.
हेमा ने ये भी कहा था कि धर्मेंद्र ने कभी उनकी कोई स्टेज परफॉर्मेंस नहीं देखी है. उन्हें लगता है- मैं स्टेज पर काफी अलग दिखती हूं, उन्हें लगता है कि मैं उनसे जुड़ी हुई नहीं हूं, इसलिए वो नहीं देखता चाहते.
इसी शो के दौरान धर्मेंद्र की बेटियों ईशा और अहाना ने भी एक्टर के बारे में कई राज खोले थे. ईशा ने कहा था- हमें बाहर ज्यादा जाने की परमिशन नहीं होती. मम्मा की वजह से स्पोर्ट्स के लिए बाहर चले जाते हैं.
'हमें स्टेट लेवल के लिए मुंबई से बाहर जाना था, लेकिन उन्होंने (धर्मेंद्र ने) मना कर दिया था. इसलिए मैं नहीं जा पाई थी.'
'उन्हें हमारा स्लीवलेस टॉप और शॉर्ट पैंट्स पहनना भी पसंद नहीं है. जब भी वो घर आते हैं तो हम सलवार सूट ही पहनते हैं. '