बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी को 'ड्रीम गर्ल' कहा जाता है. अपने समय में हेमा सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार रहीं.
हेमा की हमशक्ल के हैं चर्चे
पर अब इनकी हमशक्ल फैन्स के बीच चर्चा में आई हुई है. हेमा की हूबहू कॉपी चारुल उप्पल सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है.
चारुल ने इंस्टाग्राम पर जितने भी वीडियोज-फोटोज पोस्ट किए हुए हैं, उनमें वह हेमा जैसी दिख रही हैं.
फैन्स भी इन्हें देखकर शॉक्ड हैं. हूबहू हेमा मालिनी की कॉपी यह नजर आ रही हैं.
हेमा जैसे बालों को बन में बांधा हुआ है. लिपस्टिक, कजरारी आंखें, वही नैन-नक्श, बिल्कुल वैसे ही एक्सप्रेशंस चारुल वीडियो में देती दिख रही हैं.
चारुल के कई सारे वीडियोज में हेमा की झलक लोगों को दिखाई दे रही है.
एक फैन ने कॉमेंट कर लिखा है- बिल्कुल हेमा मालिनी दिखती हो आप तो.
एक और फैन ने लिखा- धर्मेंद्र भी शायद आपको देखकर हैरान रह जाएं. आप हेमा मालिनी दिखती हो एकदम.
इंस्टाग्राम पर चारुल के एक लाख 30 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. रातोरात ये स्टार बन गई हैं.