5 साल से पर्दे से दूर हेमा मालिनी, वापसी का नहीं कोई इरादा, बोलीं- फिट नहीं..

17 Apr 2025

Credit: Hema Malini

हेमा मालिनी को आखिरी बार साल 2020 में आई फिल्म 'शिमला मिर्ची' में देखा गया था, उसके बाद से ही वो पर्दे से गायब हैं. 

हेमा ने बनाई एक्टिंग से दूरी?

हाल ही में एक पब्लिक इवेंट में हेमा मालिनी स्पॉट हुईं. पैप्स ने हेमा से पूछा कि वो कब पर्दे पर नजर आने वाली हैं. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि वो अब फिट नहीं हैं. 

हेमा ने कहा- आजकल जो पिक्चर बनाते हैं उसमें मैं फिट नहीं होती हूं. मेरा फिट होने जैसा बनाना पड़ेगा. अलग से वो भी.

फिर बेटी ईशा देओल ने कहा- मां कन्विन्स तो हैं पर्दे पर वापसी लौटने को लेकर लेकिन मुझे लगता है कि अभी समय लगेगा. 

बता दें कि हेमा मालिनी ने साल 1963 में एक्टिंग डेब्यू किया था. तमिल फिल्म Idhu Sathiyam में ये नजर आई थीं. इसके बाद साल 1968 में ये हिंदी फिल्मों में दिखीं.

'शोले', 'सत्ते पे सत्ता', 'सीता और गीता' और 'कसौटी' जैसी कई शानदार फिल्में हेमा ने दीं. हेमा, धर्मेंद्र की पत्नी हैं. इनकी दो बेटियां हैं.