धर्मेंद्र के पोते करण देओल की 18 जून को धूमधाम से शादी हुई. इस शादी में उनकी दूसरी फैमिली के आने पर कई कयास लगे.
करण को ईशा ने दी बधाई
कहा गया हेमा मालिनी शादी का हिस्सा नहीं बनेंगी. मगर उनकी बेटियां ईशा और अहाना देओल हाजिरी लगाएंगी.
लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. करण देओल की शादी के किसी भी फंक्शन में धर्मेंद्र का दूसरा परिवार शामिल नहीं हुआ. ना हेमा आईं और ना ही उनकी दोनों बेटियां.
अब शादी-रिसेप्शन सब खत्म होने के बाद हेमा मालिनी की बेटी ने इंस्टा स्टोरी पर न्यूलीवेड कपल के लिए एक पोस्ट लिखा है.
ईशा देओल ने करण और द्रिशा आचार्य को शादी की बधाई दी है. वो लिखती हैं- आप दोनों के जीवनभर की खुशियां और साथ की कामना करती हूं. ढेर सारा प्यार.
ईशा का पोस्ट वायरल हो रहा है. फैंस का अनुमान है वो सनी के परिवार के साथ अच्छा रिलेशन शेयर करती हैं, तभी तो पब्लिकली करण को विश करने से हिचकिचाई नहीं.
करण को शादी की मुबारकबाद देने पर कईयों ने ईशा देओल की तारीफ भी की है. हालांकि उनकी मां हेमा और बहन अहाना ने ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया है.
अटकलें थीं कि ईशा करण के संगीत में शामिल होंगी. स्पेशल परफॉर्मेंस देंगी. सनी ने बड़ा भाई होने के नाते दोनों बहनों को पर्सनली शादी का न्योता दिया था.
अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो नहीं मालूम. लेकिन धर्मेंद्र के दोनों परिवारों के बीच की दूरी करण की शादी में साफ दिखी.