फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लाडली बेटी ईशा देओल की शादी को 11 साल हो चुके हैं.
बेटी-दामाद पर धर्मेंद्र ने लुटाया प्यार
ईशा देओल और उनके पति भरत तख्तानी ने 29 जून को अपनी शादी की 11वीं सालगिराह मनाई.
वेडिंग एनिवर्सरी के खास मौके पर ईशा देओल ने पति संग रोमांटिक फोटो शेयर कर ईश्वर का शुक्रिया अदा किया.
फोटो में धर्मेंद्र की बेटी ईशा अपने पति की आंखों में डूबी नजर आईं. दोनों प्यार से एक दूसरे की बांहों में मेड फॉर ईच अदर लगे.
ईशा की एनिवर्सरी पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स ने कपल को शादी के 11 साल पूरे होने पर ढेर सारी बधाई और गुड विशेज दीं.
लेकिन सबसे स्पेशल कमेंट धर्मेंद्र का रहा. ईशा के वेडिंग एनिवर्सरी पोस्ट पर धर्मेंद्न ने “Happy anniversary” लिखकर बेटी और दामाद को विश किया.
बता दें कि ईशा देओल ने साल 2012 में मुंबई के इस्कॉन टेंपल में शादी रचाई थी. दोनों की लव मैरिज थी.
ईशा और भरत की दो बेटियां हैं. एक्ट्रेस अपनी बच्चियों और पति संग खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं.
ईशा देओल के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2002 में आई फिल्म 'कोई मेरे दिल से पूछे' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके अलावा ईशा 'न तुम जानो न हम', 'धूम', 'नो एंट्री' और 'युवा' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
हालांकि, एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें खास पहचान नहीं मिली.