12 April 2023 PC: Instagram

परेशान हुईं हेमा मालिनी, ट्रैफिक से बचने को ली मेट्रो, सेल्फी लेने लगे फैंस

हेमा का मेट्रो सफर

मुंबई की ट्रैफिक से हर कोई वाकिफ है. आधे घंटे का रास्ता 2 घंटे का बना देता है. इस वजह से हेमा मालिनी भी परेशान हो गई. 

Pic Credit: Getty Images

हेमा बढ़ते ट्रैफिक से इतनी परेशान हुई कि मेट्रो से सफर करने का मन बना लिया. इसकी फोटोज भी उन्होंने शेयर की. 

Pic Credit: Getty Images

हेमा ने कैप्शन में अपने मेट्रो एक्सपीरियंस को शेयर किया. एक्ट्रेस ने लिखा- मैं आपसे अपने सबसे यूनिक और बेहद मजेदार अनुभव को साझा कर रही हूं. 

Pic Credit: Getty Images

'मुझे कार से दहिसार जाने में दो घंटे लगते थे. बहुत थक जाती थी. शाम को मैंने डिसाइड किया कि मैं मेट्रो से ट्राय करूंगी. और क्या बताऊं! कितना अच्छा लगा.'

Pic Credit: Getty Images

'ये सच है कि कंस्ट्रक्शन के वक्त हमें जाम में फंसे रहना पड़ता था. लेकिन अब सब कुछ जायज लगता है. साफ सुथरी मेट्रो, तेज, और मैं आधे घंटे में जुहू पहुंच गई.' 

Pic Credit: Getty Images

हेमा ने एक और पोस्ट शेयर कर के बताया कि मेट्रो के बाद उन्होंने ऑटो से ट्रैवल करने का सोचा. वो भी मजेदार रहा. 

Pic Credit: Getty Images

हेमा ने लिखा- मैंने डीएन नगर से जुहू के लिए ऑटो किया और अपने घर गई. वहां मौजूद सिक्योरिटी मुझे घूरती ही रह गई. उन्हे विश्वास नहीं हो रहा था. 

Pic Credit: Getty Images

हेमा को मेट्रो से ट्रैवल करते देख फैंस को भी विश्वास नहीं हुआ. देखते ही देखते एक्ट्रेस के साथ सेल्फी खिंचवाने वालों की लाइन लग गई. 

Pic Credit: Getty Images

हेमा के इस कदम की हर कोई सराहना कर रहा है. यूजर्स कमेंट कर एक्ट्रेस के सिंपल लुक की भी तारीफ कर रहे हैं. 

Pic Credit: Getty Images