मुंबई की ट्रैफिक से हर कोई वाकिफ है. आधे घंटे का रास्ता 2 घंटे का बना देता है. इस वजह से हेमा मालिनी भी परेशान हो गई.
हेमा बढ़ते ट्रैफिक से इतनी परेशान हुई कि मेट्रो से सफर करने का मन बना लिया. इसकी फोटोज भी उन्होंने शेयर की.
हेमा ने कैप्शन में अपने मेट्रो एक्सपीरियंस को शेयर किया. एक्ट्रेस ने लिखा- मैं आपसे अपने सबसे यूनिक और बेहद मजेदार अनुभव को साझा कर रही हूं.
Pic Credit: Getty Images'मुझे कार से दहिसार जाने में दो घंटे लगते थे. बहुत थक जाती थी. शाम को मैंने डिसाइड किया कि मैं मेट्रो से ट्राय करूंगी. और क्या बताऊं! कितना अच्छा लगा.'
Pic Credit: Getty Images'ये सच है कि कंस्ट्रक्शन के वक्त हमें जाम में फंसे रहना पड़ता था. लेकिन अब सब कुछ जायज लगता है. साफ सुथरी मेट्रो, तेज, और मैं आधे घंटे में जुहू पहुंच गई.'
Pic Credit: Getty Imagesहेमा ने एक और पोस्ट शेयर कर के बताया कि मेट्रो के बाद उन्होंने ऑटो से ट्रैवल करने का सोचा. वो भी मजेदार रहा.
Pic Credit: Getty Imagesहेमा ने लिखा- मैंने डीएन नगर से जुहू के लिए ऑटो किया और अपने घर गई. वहां मौजूद सिक्योरिटी मुझे घूरती ही रह गई. उन्हे विश्वास नहीं हो रहा था.
हेमा को मेट्रो से ट्रैवल करते देख फैंस को भी विश्वास नहीं हुआ. देखते ही देखते एक्ट्रेस के साथ सेल्फी खिंचवाने वालों की लाइन लग गई.
हेमा के इस कदम की हर कोई सराहना कर रहा है. यूजर्स कमेंट कर एक्ट्रेस के सिंपल लुक की भी तारीफ कर रहे हैं.