धर्मेंद्र की तरह कमबैक करेंगी हेमा मालिनी, लिपलॉक सीन करने पर बोलीं- वैसे रोल...

6 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

बॉलीवुड सिनेमा की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी फिल्मों में कमबैक करना चाहती हैं. उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर की है. 

हेमा करेंगी फिल्मों में कमबैक

एक इंटरव्यू में हेमा ने कहा- मैं इंतजार कर रही हूं कि कोई मेरे पास आए वो भी एक अच्छा रोल लेकर. 

"मैं फिल्मों में कमबैक करना चाहती हूं. पर रोल अच्छा रहेगा, तभी. जो मेरी उम्र सो सूट करे."

"रोल ग्लैमरस भी हो सकता है, पर मेरी उम्र का उसमें खास ख्याल रखा जाना चाहिए, तभी फिल्म साइन करूंगी."

"मैं कोई भी निगेटिव रोल नहीं करना चाहती हूं. मैं निगेटिव इंसान नहीं हूं इसलिए. मैं किसी के बारे में बुरा नहीं सोचती तो निगेटिव रोल मैं क्यों करूंगी."

"मतलब रोल तो कर सकते हैं कुछ भी, पर उस तरह के रोल मुझे नहीं करने हैं. रोल पॉजिटिव होना चाहिए जो पॉजिटिव मैसेज दे सके."

बता दें कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से धर्मेंद्र ने फिल्मों में वापसी की. उन्होंने शबाना आजमी के साथ एक लिपलॉक सीन भी दिया है. 

इसपर बात करते हुए हेमा ने कहा था- मैंने वो सीन नहीं देखा. पर फिल्म में लोगों ने उसे पसंद क किया है, यह जानती हूं.

"धर्म जी के लिए मैं खुश हूं, क्योंकि उन्हें कैमरे पर रहना पसंद है. घर में भी बैठकर वो अपने पुराने वीडियो देखते हैं और पूछते हैं कि मैं कैसा लग रहा हूं?"