धर्मेंद्र को थी बेटियों की शादी की चिंता, हेमा मालिनी ने बताया अपनी रिश्ते को अपारंपरिक

9 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल्स में से एक गिने जाते हैं. 1980 में दोनों की शादी हुई थी. कपल की दो बेटियां-ईशा और आहना हैं.

हेमा ने बताया अपने रिश्ते का सच

हेमा ने हाल ही में लहरें को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे अक्सर ही धर्मेंद्र से उनके रिश्ते को लेकर लोगों के मन में कोई ना कोई सवाल उठते रहे.

'उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके बच्चों से हमारे रिश्तों को लेकर अफवाहें बनती रही. लेकिन हमने कभी एक दूसरे की जिंदगी में दखल नहीं दिया.'

हेमा ने बताया कि बावजूद इसके कैसे धर्मेंद्र हमेशा उनके और उनकी बेटियों के साथ खड़े रहे. कभी कोई कमी महसूस नहीं होने दी. 

हेमा ने कहा- मेरी दो बेटियां हैं. दोनों की ही बड़ी अच्छी परवरिश हुई है. धर्मेंद्र ने हमेशा साथ दिया और ये सबसे अच्छी बात है. 

'और बड़ी बात ये कि वो हमेशा चिंता में रहते थे कि शादी होना चाहिए बच्चों की जल्दी. देर करना सही नहीं.'

'तो मैं कहती कि होगा, जब सही वक्त होगा, सही पार्टनर मिलेगा. जब भगवान की मर्जी होगी, गुरू मां चाहेंगी, सब कुछ होगा.'

वहीं हेमा ने अपने रिश्ते को अपारंपरिक बताते हुए कहा- अगर मेरी शादी पारंपरिक होती तो मुझे लगता है, आज मैं कुछ नहीं होती. 

'आज मैं हर तरह की फिल्म्स करती हूं, डांस करती हूं, हर जगह जाती हूं बातचीत के लिए, राजनीति में हूं, इतना सब कुछ कैसे हो पाता, अगर ये पारंपरिक शादी होती तो.'

धर्मेंद्र ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया था, जहां उन्होंने पत्नी हेमा और बेटियों से साथ ना रह पाने के लिए माफी मांगी थी.