सनी-बॉबी संग बेटियों के रिश्ते पर हेमा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- दोनों रक्षाबंधन पर घर आते हैं

25 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड में आजकल देओल खानदान की बॉन्डिंग और गदर 2 की चर्चा है. धर्मेंद्र के चारों बच्चों को साथ देखना फैंस के लिए ट्रीट है.

सनी को राखी बांधेंगी ईशा 

हेमा मालिनी ने आज तक को दिए इंटरव्यू में ईशा-अहाना की भाई सनी-बॉबी संग बॉन्डिंग पर बात की. उन्होंने बताया कि वो सभी साथ हैं.

एक्ट्रेस ने कहा- मैं बहुत खुश हूं. मुझे नहीं लगता ये नया है क्योंकि ये बहुत नॉर्मल है. सनी-बॉबी कई बार घर आए हैं. लेकिन हम इसे कहीं पब्लिश नहीं कराते.

हम गेट-टुगेदर की फोटो खींचकर तुरंत इंस्टा पर पोस्ट नहीं करते. हम उस तरह की फैमिली नहीं हैं. हम सभी साथ हैं और हमेशा रहेंगे. जब भी कोई मुश्किल होती है हम एक-दूसरे के साथ होते हैं.  

हेमा मालिनी ने बताया कि बॉबी और सनी शुरुआत से रक्षाबंधन के दिन घर आते हैं. इसका मतलब ईशा-अहाना दोनों भाइयों को राखी बांधती हैं. 

हेमा की बातों से साफ है कि देओल खानदान साथ है. धर्मेंद्र के दोनों परिवारों के बीच कोई अनबन नहीं है. दोनों बहनों संग सनी-बॉबी के रिश्ते अच्छे हैं.

ईशा के रक्षाबंधन सेलिब्रेशन को लेकर काफी बज बना हुआ है. पहले खबर आई कि इस बार वो सनी-बॉबी को राखी बांधेंगी. फिर सूत्र ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है.

लेकिन अब जैसा कि हेमा ने कहा ईशा सालों से सनी-बॉबी को राखी बांध रही हैं. तो यकीनन इस साल भी भाई-बहन ये फेस्टिवल साथ में सेलिब्रेट करेंगे.

ईशा भाई सनी की फिल्म गदर 2 को जोर शोर से प्रमोट कर रही हैं. वहीं हेमा मालिनी ने भी सनी की मूवी देखकर उनके काम की तारीफ की है.