भाई सनी की सक्सेस से खुश हैं ईशा देओल, 'जाट' पर हेमा मालिनी बोलीं- बहुत अच्छा लगा...

11 April 2025

Credit: Credit Name

सनी देओल की जाट थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. 'गदर 2' के बाद, एक्टर की ये दूसरी फिल्म है जिसे लोग पसंद कर रहे हैं.

सनी की 'जाट' से परिवार खुश

सनी की फिल्म देखने के लिए फैंस थिएटर्स में भारी भीड़ लगाकर पहुंच रहे हैं. उन्हें एक्टर का ये नया अंदाज काफी पसंद आ रहा है जो पहली बार एक पैन इंडिया फिल्म में नजर आ रहे हैं.

सनी की फिल्म ने अपने पहले दिन भी जोरदार कमाई की है जिससे उनका परिवार काफी खुश है. हेमा मालिनी और बहन ईशा देओल ने भी एक्टर की सक्सेस पर अपनी खुशी जताई है. 

इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत के दौरान हेमा मालिनी ने कहा, 'मुझे पता चला है कि फिल्म ने बहुत बड़ी ओपनिंग की है. हमें बहुत अच्छा लग रहा है. लोगों को फिल्म अच्छी लगी है.'

'धरम जी बहुत खुश हैं. मुझे लगता है कि फिल्म काफी अच्छी बनी है.' ईशा देओल ने भी आगे अपने भाई सनी की फिल्म पर रिएक्ट किया, 'मैं बहुत खुश हूं और ये सब उनकी मेहनत है और लोगों का प्यार है उनके लिए.'

'मुझे बहुत खुशी है कि उनकी फिल्म ने इतनी बड़ी ओपनिंग की है और वैसे उनके साथ इसी तरह से होना चाहिए.' सनी की 'जाट' ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 11.6 करोड़ रुपये की कमाई की है. 

ये सनी के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है. इससे पहले उनकी फिल्म 'गदर 2' ने 40 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी जो उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग कलेक्शन साबित हुई थी.

बात करें फिल्म 'जाट' की, तो इसमें सनी के अलावा रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह और रेजिना कैसेंड्रा जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं जो मेन विलन का किरदार प्ले कर रहे हैं. फिल्म को साउथ डायरेक्टर गोपिचंद मेलिनेनी ने डायरेक्ट किया है.