2 May 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड के आइकॉनिक कपल धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी को 44 साल हो गए हैं. 2 मई को उनकी सालगिरह है.
1980 में उनकी शादी हुई थी. बेटी ईशा देओल ने इस खास मौके पर मां-पापा को बधाई दी है.
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी मेरे मम्मा और पापा. मैं आपको एडमायर करती हूं, प्यार करती हूं, आपको हग करना चाहती हूं.
ईशा ने प्यार भरे इस पोस्ट के साथ पेरेंट्स की अनसीन फोटो शेयर की है. इसमें ड्रीम कपल काफी खुश नजर आ रहा है.
हेमा व्हाइट प्रिंटेड टॉप में नजर आईं, वहीं धर्मेंद्र ग्रीन शर्ट में दिखे. हेमा ने पति के कंधे पर अपना सिर रखा हुआ है.
कैंडिड फोटो में दोनों मुस्कुरा रहे हैं. उनकी इस प्यार भरी फोटो ने फैंस का दिन बना दिया है.
यूजर्स कपल को शादी की बधाई दे रहे हैं. फैंस ने दोनों के यूं जीवनभर साथ रहने और खुश रहने की दुआ मांगी है.
मालूम हो, धर्मेंद्र तब शादीशुदा थे जब उन्हें हेमा मालिनी से प्यार हुआ था. 1980 में पहली पत्नी को तलाक दिए बिना उन्होंने हेमा से शादी की.
पहली शादी से धर्मेंद्र के चार बच्चे हैं. वहीं दूसरी शादी से उनकी दो बेटियां हैं. दोनों परिवारों के बीच अच्छा रिश्ता है.