'पति से पहले उठना-सास की सेवा करना', शादी पर ईशा देओल को मिली थी नसीहतें 

8  Feb 2024

Credit: Esha Deol

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लाडली बेटी ईशा देओल अपने पति से अलग हो गई हैं. 11 साल बाद ईशा की शादी टूटने से फैंस भी दुखी हैं. 

जब ईशा को पति ने कहा-घरेलू

ईशा और भरत तख्तानी के तलाक की असल वजह तो कपल ने नहीं बताई है, लेकिन बीते दिनों से ऐसी चर्चा थी कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. 

तलाक के बीच ईशा देओल का एक पुराना इंटरव्यू भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ईशा ने बताया था कि पति भरत नहीं चाहते कि उनका वजन बढ़े. 

Filmfare को दिए इंटरव्यू में ईशा ने ये भी बताया था कि शादी के समय हर मां की तरह हेमा मालिनी ने भी उन्हें कई एडवाइस दी थीं. 

ईशा बोलीं मम्मा ने सलाह दी थी- ज्यादा लेट मत सोना. तुम्हें अपने पति से पहले उठना होगा. सास का घर के काम में हाथ बंटाना. डांस प्रैक्टिस मत छोड़ना. 

ईशा की बात पर उनके पति भरत ने कहा था- ईशा हमेशा से काफी घरेलू हैं. हालांकि, वो ये मानती हैं कि वो घर का लड़का हैं.

उस समय पत्नी की तारीफ में भरत ने कहा था- ईशा को चाय बनानी भी नहीं आती, लेकिन उन्होंने khao suey बनाना सीख लिया है, क्योंकि उन्हें पता है कि मुझे क्या पसंद है. 

वो मेरी मां का ख्याल रखती है. वो बहुत केयरिंग हैं. अपनी जिम्मेदारियों की बखूबी निभाती हैं. उन्हें पता है कि मुझे किससे खुशी मिलती है.

लेकिन लगता है कि अब ईशा और भरत के खुशियों से भरे आशियाने को किसी की नजर लग गई है. दोनों अलग हो गए हैं.