जब 26 साल बड़े राज कपूर संग रोमांस करने में हिचकिचाईं हेमा, लगा था डर

13 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हेमा मालिनी ने छोटी उम्र में बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म सपनों का सौदागर थी. अब इसे लेकर उन्होंने बड़ा खुलासा किया है.

रोमांस से हिचकिचाईं हेमा 

हेमा मालिनी ने बताया कि उस समय अपनी फिल्म के हीरो राज कपूर संग रोमांस करने में उन्हें अनकम्फर्टेबल महसूस हुआ था. राज उस समय 44 साल के थे.

जब हेमा ने राज संग इस फिल्म में काम किया तो वो महज 18-19 साल की थीं. ऐसे में एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने राज और अपनी उम्र के बीच के फासले को नोटिस किया था.

हेमा मालिनी ने कहा कि वो एक रूढ़िवादी परिवार से आती हैं. ऐसे में वो शुरुआत में डरी थीं. उनके लिए राज कपूर संग रोमांटिक सीन शूट करना खासकर मुश्किल रहा था.

लेकिन फिल्म के डायरेक्टर महेश कौल ने उनकी हर तरह से मदद की थी. उन्होंने कहा कि डायरेक्टर हर सीन के पीछे के इमोशन को उन्हें डांस की भाषा में बताते थे. 

एक्ट्रेस के मुताबिक, भले ही राज कपूर और उनकी उम्र में बड़ा फासला था, लेकिन वो ये बात भी जानती थी कि बॉलीवुड के सबसे बड़े शोमैन संग काम करने का बड़ा मौका उन्हें दिया गया है.

इसी इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने बताया कि इंडस्ट्री में लोग जानते थे कि कौन सी लाइंस उनके साथ क्रॉस नहीं की जा सकतीं. कुछ रोल्स थे जो हेमा नहीं करती थीं.

हेमा ने बताया कि राज कपूर ने जब फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' का ऑफर उन्हें दिया तो वो जानते थे कि एक्ट्रेस इसे नहीं करेंगी. वो इस रोल को ऑफर करने में हिचकिचा रहे थे और बाद में हेमा की मां ने इसके लिए साफ इनकार कर दिया था.

अपनी मां के बारे में भी हेमा मालिनी ने बात की. उन्होंने कहा कि उनकी मां उनके जरिए फेम और सफलता को जीना चाहती थीं. मां ही हेमा की मैनेजर भी थीं.