पत्नी हेमा के बर्थडे में धर्मेंद्र ने जमाया रंग, कपल ने बिताए खास पल, Inside वीडियो

17 Oct 2023

Credit: Instagram/Yogen Shah 

हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी 75 साल की हो गई हैं. हालांकि उनकी खूबसूरती को देखकर आप उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा पाएंगे.

75 साल की हुईं हेमा मालिनी

Credit: Instagram/Yogen Shah

16 अक्टूबर को ड्रीम गर्ल के बर्थडे सेलिब्रेशन की ग्रैंड पार्टी रखी गई थी. यहां बॉलीवुड के दिग्गज सितारों को स्पॉट किया गया.

रेखा, रानी मुखर्जी, माधुरी दीक्षित, जया बच्चन, जूही चावला, सलमान खान, अनुपम खेर जैसे नामी सितारों ने पार्टी की रौनक बढ़ाई. इस स्टार स्टडेड पार्टी में जमकर मस्ती हुई.

धर्मेंद्र भी अपनी पत्नी हेमा की बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे. कपल का एक क्यूट वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों की दमदार केमिस्ट्री दिखी है.

स्टेज पर सिंगर हेमा मालिनी का हिट गाना तूने ओ रंगीला...गा रही हैं. हेमा भी गाना गुनगुना रही हैं. धर्मेंद्र इस परफॉरर्मेंस को खूब एंजॉय करते दिखे.

दूसरे वीडियो में ड्रीम गर्ल गाना प्ले हो रहा है. धर्मेंद्र और हेमा साथ में सोफे पर बैठे हैं और परफॉर्मेंस का मजा ले रहे हैं. कपल आपस में बात कर रहा है.

दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा भी रहे हैं. फैंस के लिए हेमा और धर्मेंद्र को यूं साथ में देखना किसी ट्रीट से कम नहीं. उनकी जोड़ी को लोगों ने खूबसूरत बताया है.

पार्टी के इन अनसीन वीडियोज को अनुपम खेर ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. पार्टी में हेमा ने एवरग्रीन ब्यूटी रेखा के साथ डांस भी किया.

 हेमा का पूरा परिवार यहां मौजूद था. दोनों बेटियां अपनी फैमिली संग पहुंची थीं. धर्मेंद्र के पहले परिवार से हेमा की पार्टी में कोई नहीं दिखा. ना ही सनी, ना ही बॉबी को पार्टी में देखा गया. 

बर्थडे के दिन हेमा बेहद खूबसूरत लगीं. लेवेंडर साड़ी, मैचिंग ब्लाउज, स्टेटमेंट ज्वैलरी में वो स्टनिंग लगीं. ओपन वेवी हेयर्स और ग्लैम मेकअप के साथ उन्होंने लुक कंप्लीट किया.