काम देने के बदले एक्ट्रेस से हुई गंदी डिमांड, नहीं किया समझौता, बोलीं- लोग बेशर्म हैं

5 July 2025

Credit: Helly Shah

एक्ट्रेस हेली शाह ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की डार्क साइड रिवील की है. उन्होंने बताया है कि किस तरह कास्टिंग डायरे्टर्स काम के बदले में कॉम्प्रोमाइज चाहते हैं. 

हेली ने सुनाई आपबीती

इंडिया फोरम्स संग बातचीत में हेली ने कहा- मुझे एक वेब शो मिला था, लेकिन उसके बदले में मुझे कॉम्प्रोमाइज करना था. मैं अपनी वैल्यूज से कभी समझौता नहीं कर सकती.

ऐसे ही मेरे साथ एक बार और हुआ था. एक बड़ा प्रोजेक्ट था. जिसके लिए मुझे मैसेज भी आया था. मैंने उनसे पूछा कि आप मुझे प्रोजेक्ट में चाहते हैं या उसके लिए सिर्फ मेरा नाम पिच कर रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि हम आपको अप्रोच कर रहे हैं. मैंने कहा ओके. उसके बाद फिर मैसेज आया कि इसके बदले में एक कंडीशन है. उन्होंने मुझे कहा कि आपको एक लोकेशन पर आना होगा. 

मैंने पढ़कर मना कर दिया, क्योंकि मैं उस तरह की लड़की हूं ही नहीं. सबसे ज्यादा शॉकिंग ये बात ती कि इसके बाद भी वो शख्स नहीं रुका. 

उसने मुझे कहा कि फोन पर भी चलेगा. मैं ऑनलाइन भी ओके हूं. मैं सन्न रह गई थी. मैंने उसी टाइम नंबर ब्लॉक किया. तो हां, ये चीजें होती हैं. 

लोग बेशर्म होते हैं. किसी के अंदर कोई डिसेंसी नहीं होती. दुख की बात है कि दुनिया में इतने बुरे लोग भी मौजूद हैं. मैंने उस प्रोजेक्ट में काम नहीं किया.