गोरी रंगत ने किया परेशान, परिवार के ही लोगों ने दिए ताने, कौन है हीरामंडी का ये फिरंगी एक्टर 

7 MAY 2024

Credit: Instagram

हीरामंडी फेम एक्टर कार्टराइट यानी जेसन शाह को सीरीज के लिए खूब तारीफें मिल रही हैं. 

जेसन को सुनने पड़े ताने

जेसन को देखकर आपको लगता होगा कि वो फिरंगी एक्टर हैं, लेकिन वो असल में भारतीय ही हैं.

उन्हें अपने सफेद रंग और फिरंगी लुक्स की वजह से बचपन में खूब ताने सुनने को मिले. उन्होंने काफी परेशानी झेली है.  

जेसन ने इंडिया.कॉम से बातचीत में बताया कि मैं समझ चुका हूं कि भारत में ये होना आम बात है. 

मेरी मां अंग्रेज हैं, लेकिन मेरे पिता कातिलाल गुजराती हैं. मेरी परवरिश एक भारतीय गुजराती फैमिली में हुई है. मैं भेदभाव का शिकार हुआ हूं.

मुझे बचपन से मेरे साइड के परिवार से काफी यातनाएं झेलने को मिली हैं, क्योंकि वो मुझे एक व्हाइट किड की तरह देखते थे. 

मेरा स्किन टोन ही ऐसा है. हम बड़ी ही कठिन दुनिया में रहते हैं. हमें कभी भी इस हद नहीं जाना चाहिए कि किसी को नुकसान हो. 

बता दें, जेसन शाह एक ब्रिटिश-इंडियन एक्टर और फिटनेस मॉडल हैं. वो बिग बॉस के सीजन 10 का हिस्सा भी रह चुके हैं. 

36 साल के जेसन ने झांसी की रानी शो में कैप्टन ह्यू रॉस और बैरिस्टर बाबू में सर जॉन ग्रीनवुड का रोल भी निभाया है. वो हॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं.