सामने बैठी थीं सोनाक्षी की मां, करना था इंटीमेट सीन, एक्टर की हालत हुई खराब

6 MAY 2024

Credit: Social Media

हीरामंडी: द डायमंड बाजार सीरीज में ट्रांस कैरेक्टर उस्ताद जी का रोल निभाने वाले इंद्रेश मलिक ने एक मजेदार किस्से का जिक्र किया है. 

सोनाक्षी मां से डरा एक्टर

इंद्रेश ने बताया कि सोनाक्षी सिन्हा के साथ उनका एक इंटीमेट सीन था, लेकिन उनकी मां की वजह से वो इसे करने से डर रहे थे. 

इंद्रेश बोले- एक हमारा इंटीमेट सीन था, जहां सोनाक्षी को मेरा सिर अपने पैरों तले दबाना था. लेकिन मैं थोड़ा डर रहा था. 

क्योंकि वहां सेट पर सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा मौजूद थीं. इस वजह से मैं थोड़ा हिचकिचा रहा था. 

लेकिन सोनाक्षी ने मुझे भरोसा दिलाया. उन्होंने मुझे कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. आराम से करो.

सोनाक्षी ने मुझे कम्फर्ट कराते हुए कहा कि वो उतना ही करेंगी जितना कि जरूरी है. मेरे पास हीरामंडी सेट की बेहतरीन यादें जमा हैं. 

इसी के साथ इंद्रेश ने जेसन शाह के साथ निभाए इंटीमेट सीन की भी बात की और कहा कि अच्छा हुआ कि वो एक बार में हो गया. 

जेसन और मैंने एक घंटा पहले ही सब डिस्कस कर लिया था. क्योंकि संजय लीला भंसाली एक परफेक्शनिस्ट हैं, उन्हें जब तक मन मुताबिक सीक्वेंस ना मिले वो ओके नहीं करते.