1 MAY 2024
Credit: Instagram
सजंय लीला भंसाली की मचअवेटेड सीरीज हीरामंडी- द डायमंड बाजार नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है.
8 एपिसोड की सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, रिचा चड्ढा, शरमिन सेगल, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी लीड रोल में नजर आएंगी.
लेकिन क्या आप जानते हैं इन सभी हीरोइनों को कितनी फीस मिली है. कौन है हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस? चलिए बताते हैं.
सोनाक्षी वेब शो में फरीदन का रोल प्ले कर रही हैं. खबरें हैं उन्हें 2 करोड़ मिले हैं. भंसाली के प्रोजेक्ट में उन्हें सबसे ज्यादा फीस दी गई है.
सीरीज में आलमजेब का रोल प्ले कर रहीं शरमिन सेगल को 35 लाख मिलने की अटकलें हैं. वो भंसाली की भांजी हैं.
अदिति राव हैदरी बिब्बोजान का किरदार निभा रही हैं. उनकी फीस 1-1.5 करोड़ के बीच होने की खबरें हैं.
टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख वहीदा के रोल में दिखेंगी. खबरें हैं मेकर्स ने उन्हें 40 लाख फीस दी है.
रिचा चड्ढा और मनीषा कोइराला को बराबर फीस मिली है. वो सेकंड हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेज हैं. उन्हें 1 करोड़ फीस मिलने की चर्चा है.
इस सीरीज में मनीषा फैंस को मल्लिकाजान के रोल में दिखेंगी. वहीं ऋचा चड्ढा लज्जो के किरदार में नजर आएंगी.
भंसाली की सीरीज से फरदीन खान इंडस्ट्री में कमबैक कर रहे हैं. वो वली मोहम्मद के रोल में दिखेंगे, उन्हें 75 लाख फीस दी गई.