सजकर तैयार भंसाली की हीरामंडी, 1 फरवरी को उठेगा पर्दा, सामने आई अपडेट

31 जनवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली जल्द ही अपनी सीरीज हीरामंडी लेकर आ रहे हैं. इसका इंतजार फैंस को बेसब्री से है. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

हीरामंडी का फर्स्ट लुक

भंसाली की 'हीरामंडी' का इंतजार लंबे वक्त से किया जा रहा है. अब इसे लेकर एक अपडेट सामने आई है. अपडेट के मुताबिक, इस सीरीज का पहला लुक 1 फरवरी को देखने मिलेगा.

नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया है. टीजर वीडियो में शो का पूरा नाम 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' दिया गया है. साथ ही बताया गया है कि इसका पहला लुक कल यानी 1 फरवरी को आएगा.

इससे पहले सीरीज में काम कर रही एक्ट्रेसेज के लुक से पर्दा हटाया गया था. इसमें उन्हें गोल्डन आउटफिट और ज्वेलरी  से सजे धजे देखा गया था.

भंसाली की इस ग्रैंड सीरीज में अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला और सोनाक्षी सिन्हा ने काम किया है. तीनों हीरामंडी नाम की जगह में बसी तवायफों का किरदार निभा रही हैं.

सोनाक्षी, मनीषा और अदिति के अलावा सीरीज में टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख भी हैं. साथ ही ऋचा चड्ढा और शर्मीन सहगल भी इस शो का हिस्सा हैं. 

सभी एक्ट्रेसेज को अपने रोल में ढलने के लिए डांस ट्रेनिंग दी गई है. साथ ही माना जा रहा है कि ओटीटी पर भी भंसाली अपने ग्रैंड सेट और कॉस्टयूम डिजाइन का प्रदर्शन करेंगे.

सीरीज की कहानी और इसको गानों को सुनने के लिए भी दर्शक उत्सुक हैं. नेटफ्लिक्स पर ये कब स्ट्रीम होगी इसका ऐलान अभी नहीं किया गया है. देखना होगा कि भंसाली का ओटीटी डेब्यू कैसा रहता है.