29 फरवरी 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' की एक और झलक फैंस को नेटफ्लिक्स इंडिया ने दी है. इस शो का नया टीजर सामने आ गया है.
नेटफ्लिक्स ने एक-एक करके कई फिल्मों और वेब सीरीज का ऐलान किया है. इस दौरान 'हीरामंडी' की कहानी में झांकने का मौका दर्शकों को मिला. इसमें सोनाक्षी सिन्हा के किरदार को देखा जा सकता है.
टीजर की शुरुआत में कहा जाता है कि हीरामंडी में अंग्रेजों का नहीं, मल्लिका जान का सिक्का चलता है. मल्लिका जान के किरदार में आपको मनीषा कोइराला नजर आती हैं.
हीरामंडी की आलीशान और रंगीन दुनिया संग उसमें रहने वाली तवायफों के अंदाज अलग ही हैं. यहां सोनाक्षी सिन्हा का किरदार मल्लिका जान की गद्दी पर नजर गढ़ाए हुए है.
सोनाक्षी सिन्हा का किरदार कहता है, 'आप जहां आज हैं, कल हम वहां होंगे.' टीजर से जाहिर है कि सीरीज की विलेन सोनाक्षी सिन्हा है. इस टीजर से साफ है कि भंसाली की ये सीरीज कमाल होने वाली है.
नेटफ्लिक्स इस साल काफी बढ़िया प्रोजेक्ट्स लेकर आ रहा है. 'हीरामंडी' की रिलीज डेट का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन इसके टीजर और पोस्टर फैंस की बेताबी को जरूर बढ़ा रहे हैं.
इस शो में सोनाक्षी सिन्हा और मनीषा कोइराला के साथ-साथ अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मीन सहगल और संजीदा शेख ने काम किया है. भंसाली 'हीरामंडी' से अपना ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं.