29 May 2024
Credit: Instagram
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' ने कई कलाकारों के करियर को नई उड़ान दी है. इनमें से एक ताजदार के किरदार में नजर आए ताहा शाह बदुशा भी हैं.
ताजदार के किरदार में ताहा शाह को पब्लिक का भर-भर कर प्यार मिल रहा है. रातोंरात ताहा शाह की तगड़ी फीमेल फॉलोइंग बन गई है.
इस बीच इंडस्ट्री में उनके अफेयर की चर्चा भी होने लगी है. हाल ही में उन्हें मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर अपनी को-एक्टर प्रतिभा रांटा के साथ देखा गया था.
दोनों को साथ देखकर कहा गया कि ये एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, ऐसा नहीं है. न्यूज18 को दिये इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी लव लाइफ को लेकर बात की.
उन्होंने कहा कि 'काश मैं आपसे कह पाता कि मैं प्यार में हूं, लेकिन ऐसा नही हैं. इस वक्त मैं अपने काम के साथ रिलेशनशिप में हूं और उस पर ही फोकस करना चाहता हूं.'
'अभी मेरी जिम्मेदारी प्यार में पड़ना नहीं है, बल्कि अपनी मां को प्राउड फील करवाना है. इसका मतलब ये नहीं कि मुझे शादी नहीं करनी है या घर नहीं बसना.'
'फिलहाल मेरी जिम्मेदारी अपने परिवार को संभालना और उनकी देखरेख करना है.' उन्होंने कहा कि 'मैं उस टाइप का लड़का हूं, जो अगर प्यार में पड़े, तो लड़की के लिये जान तक दे सकता हूं.'
'मैं जब प्यार में पड़ता हूं तो 10 साल का बच्चा बन जाता हूं. आपको एक बात ये भी बता दूं कि सच्चा प्यार पाना काफी मुश्किल है.' उन्होंने कहा कि 'मेरा प्यार थोड़ा ओल्ड स्कूल टाइप है.'
'स्कूल के दिनों में मुझे एक लड़की से प्यार हुआ था, तब मैं उसे लव लेटर लिखता था. आज की युवा पीढ़ी इस तरह के प्यार को नहीं समझेगी.'