14 साल से फेम को तरसे, गुड लुक्स ने छीने प्रोजेक्ट्स, 'हीरामंडी के नवाब' का छलका दर्द

16 May 2024

Credit: Instagram

 वेब सीरीज 'हीरामंडी' में ताजदार के रोल में दिखे एक्टर ताहा शाह बदुशा रातोरात स्टार बन गए हैं. उनके काम को सभी ने सराहा है.

ताहा का स्ट्रगल

कई लोगों ने इस सीरीज से ताहा को नोटिस किया है. लेकिन ये उनका पहला या दूसरा प्रोजेक्ट नहीं था. वो पिछले 14 सालों से इंडस्ट्री में हैं.

एक्टर अपनी पहचान बनाने की जी जान से कोशिश में लगे थे. उन्होंने खुद को एक्टिंग के लिए डेस्परेट भी बताया है. ताहा को वो पहचान अब 'हीरामंडी' ने दी है.

इंस्टैंट बॉलीवु़ड से बातचीत में एक्टर ने अपने स्ट्रगल को रिकॉल किया. वो कहते हैं- मैं 14 साल से शोबिज में हूं और मैंने कुछ नहीं पाया.

पिछले 5-6 सालो में मेरे इंस्टा पोस्ट पर 500-600 लाइक्स आने लगे थे, फिर एक दिन लाखों में लाइक्स आने लगे. हर 2-3 मिनट में मुझे मैसेज आते हैं.

ताहा ने कबूल किया वो बॉलीवुड पार्टीज में कनेक्शन बनाने के मकसद से जाते हैं. इससे उन्हें तुरंत हेल्प नहीं मिली. लेकिन अब हर कोई उनका फोन उठाता है.

उन्होंने बताया पहले वो कास्टिंग डायरेक्टर्स को फोन करते थे. 6 साल तक वो उनके कॉल्स नहीं उठाते थे. वो हर दिन 40 फोन कॉल करते हैं. वो अपने काम को लेकर डेस्परेट हैं.

वो कहते हैं- अगर आप लाइफ में डेस्परेट नहीं हैं तो आप कुछ भी नहीं पा रहे हैं. ताहा ने बताया एक वक्त वो ऑडिशन लेने के पैसे चुकाते थे. कई बार ठगे भी गए.

उन्होंने कहा- यशराज फिल्म्स से कॉल आने से पहले मैं एक दिन में 8 जगह ऑडिशन के लिए जाता था. कई बार मैंने इसके लिए पैसे भी दिए हैं. 4 हजार से 10 हजार तक.

3-4 बार मैं ठगा भी गया हूं. कई बार होता था वो लोग मुझसे पैसे ले लेते थे और अगले दिन उनका पूरा ऑफिस उस जगह से गायब हो जाता था.

स्मार्ट दिखने की वजह से ताहा ने कई बार रिजेक्शन झेला है. उनसे कहा जाता था- आप काफी ज्यादा गुड लुकिंग हो, आपको लेंगे तो लीड हीरो का क्या होगा.

ताहा को 'हीरामंडी' से बड़ा ब्रेक मिला है. उन्होंने 2011 में फिल्म 'लव का द एंड' से डेब्यू किया था. एक्टर फिल्म 'गिप्पी' में भी दिखे हैं.