16 May 2024
Credit: Instagram
'हीरामंडी' में मिस्टर कार्टराइट के रोल से जेसन शाह ने भी खूब वाहवाही लूटी. छोटे से किरदार को उन्होंने इतने शानदार तरीके से निभाया कि हर कोई उनका कायल हो गया.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि वो 8 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, लेकिन उन्हें इस तरह का प्यार पहले कभी नहीं मिला.
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में ढेर सारे बदलाव आये हैं. इशारों ही इशारों में उन्होंने एक्ट्रेस-वीजे अनुषा दांडेकर संग ब्रेकअप पर भी बात की.
एक्टर ने कहा- मेरे आखिरी ब्रेकअप से मेरे जीवन में बड़ा बदलाव आया है. मैं आध्यात्मिक हो चुका हूं, जिसने मुझे पहले से अधिक समझदार बना दिया है.
'मैंने जल्दबाजी में ब्रेकअप कर लिया था. वास्तव में मैंने नहीं सोचा कि इससे मेरी लाइफ में क्या फर्क पड़ेगा. दूसरा शख्स मुझे समझ नहीं पा रहा था.'
'मुझे ऐसा महसूस हुआ कि वो मुझे अपने दायरे में फिट करने की कोशिश कर रहा है, जो कि मैं होने नहीं दूंगा. बस इसके बाद मेरा ब्रेकअप हो गया.'
वहीं जब उनसे पूछा गया कि वो इस वक्त किसे डेट कर रहे हैं, तो उन्होंने इस पर कोई रिएक्शन ना देकर सवाल वहीं खत्म कर दिया.
जेसन और अनुषा ने 2017 में अपना रिलेशनशिप ऑफिशयल किया था. कपल ने इंस्टाग्राम पर फोटो भी अपलोड की थी. वहीं 2021 में दोनों का ब्रेकअप हो गया.
वर्कफ्रंट की बात करें, तो 'हीरामंडी' के बाद जेसन को 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' के लिये अप्रोच किया गया है. वो शो का हिस्सा होंगे या नहीं, ये तो आने वाले समय में पता चलेगा.
वहीं अनुषा बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस सेलिब्रिटीज में से एक गिनी जाती हैं. वो सिंगर-एक्ट्रेस और मॉडल शिबानी दांडेकर की छोटी बहन हैं.
इस लिहाज से वो रिश्ते में फरहान अख्तर की साली हुईं. 2022 एक्टर ने शिबानी से दूसरी शादी रचाई थी. जेसन के अलावा अनुषा, एक्टर करण कुंद्रा संग भी रिलेशनशिप में रही थीं, लेकिन पांच साल बाद उनका ब्रेकअप हो गया.