6 MAY 2024
Credit: Instagram
हीरामंडी में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुकीं शर्मिन सेगल के पीछे ट्रोल्स हाथ धोकर पड़ गए हैं.
एक्ट्रेस के हर पोस्ट पर कमेंट कर लोग उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं और उनकी एक्टिंग में कई कमियां गिना रहे हैं.
इस वजह से शर्मिन इतनी तंग आ गई कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट का कमेंट सेक्शन ही ऑफ कर दिया है.
शर्मिन ने हीरामंडी में आलमजेब का किरदार निभाया है. जो कि मनीषा कोइराला यानी मल्लिका जान की बेटी है.
शर्मिन को तवायफ नहीं एक शायरा बनना है. उसे एक नवाबजादे ताजदार से प्यार हो जाता है. इसके बाद उनका संघर्ष शुरू होता है.
शर्मिन का कैरेक्टर सीरीज का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन है लेकिन यूजर्स उनकी एक्टिंग से बेहद दुखी हैं. यूजर्स उनकी कास्टिंग को गलत बता रहे हैं.
सीरीज में शर्मिन की जिंदगी में कई दर्दनाक मोड़ आते हैं, लेकिन उनके एक्सप्रेशन एक से दिखाई पड़ते हैं. अब चाहे वो मां के साथ हुई बदसलूकी हो या लवर के मरने का सीन.
उनकी एक्टिंग पर सवाल उठाते हुए यूजर्स ने लिखा इसलिए कि आप संजय लीला भंसाली की भांजी हैं ये किरदार आपको मिला, लेकिन आप जस्टिस नहीं कर पाईं.
दूसरे ने लिखा- आप पूरी सीरीज में इतना स्माइल क्यों कर रही थीं. आशिक मर गया, मां बेआबरू हो गई, किताबें जल गईं, आप मुस्कुराती दिखीं, दर्द तो था ही नहीं.
शर्मिन को सोशल मीडिया पर खूब हेट मिल रही है. हालांकि उन्होंने पोस्ट का कमेंट सेक्शन ऑफ कर दिया है लेकिन अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है.