संजय लीला भंसाली के घर आएगा नन्हा मेहमान, प्रेग्नेंट हैं भांजी शर्मिन! कब है डिलीवरी?

25 APR 2025

Credit: Instagram

सेलिब्रेटेड फिल्म डायरेक्टर संजल लीला भंसाली के घर गुडन्यूज आने वाली है. अटकलें हैं उनकी भांजी शर्मिन सहगल मां बनने वाली हैं.

मां बनने वाली हैं शर्मिन?

शर्मिन और उनके पति अमन मेहता पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने वाले हैं. कपल ने नवंबर 2023 में शादी की थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस की डिलीवरी नजदीक है. वो जल्द मां बनने वाली हैं. हालांकि अभी कपल ने प्रेग्नेंसी को कंफर्म नहीं किया है.

शादी के बाद शर्मिन अहमदाबाद शिफ्ट हो गई थीं. जानकारी के अनुसार, डिलीवरी के लिए एक्ट्रेस मुंबई लौटी हैं.

शर्मिन के पति अमन टोरेंट फार्मास्युटिकल्स (Torrent Pharmaceuticals) में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. अहमदाबाद में इसका हेडक्वॉर्टर है.

शर्मिन की बात करें तो वो फिल्मी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता दीपक प्रोडक्शन कंपनी अप्लॉज एंटरटेनमेंट के कंटेंट हेड हैं.

वहीं शर्मिन की मां बेला सहगल जानी मानी फिल्म एडिटर हैं. उन्होंने अपने भाई भंसाली संग खामोशी, ब्लैक, देवदास जैसी मूवी में काम किया है.

शर्मिन ने भंसाली की सीरीज हीरामंडी से एक्टिंग डेब्यू किया है. शो में उन्होंने आलमजेब का रोल प्ले किया था.

हालांकि कमजोर एक्टिंग की वजह से शर्मिन को बैश किया गया था. उनके मीम्स वायरल हुए. लेकिन ट्रोलिंग को लेकर शर्मिन ने पॉजिटिव रुख अपनाया.