6 MAY 2024
Credit: Instagram
जेसन शाह ने हीरामंडी सीरीज में ब्रिटिश इंस्पेक्टर कार्टराइट का रोल निभाया है. इसके लिए उन्हें काफी सराहना मिल रही है.
एक्टर का एक सीक्वेंस है जहां वो मल्लिका जान (मनीषा कोइराला )का रेप करते हैं. एक्टर ने इस सीन को लेकर बात की है.
जेसन ने बताया कि वो सीन कितना जरूरी था. ये मनीषा का गुरूर तोड़ने के लिए था, जो कि इसी तरह निभाया जाना था.
जेसन बोले- मुझे लगता है कि रेप सीन काफी रेलेवेंट है क्योंकि ये उनके (मल्लिकाजान) के गुरूर को तोड़ रहा है. वो अपने मन में जो भी देखती है, उसे स्वीकार कर लेती है.
वो ब्रिटिश सरकार के पास अपनी बेटी के लिए आती है. उसे ये भी एहसास है कि सत्ता का खेल अभी भी अंग्रेजों के हाथों में है और उसे वही करना होगा जो सरकार तय करेगी.
और भारत में ऐसा कई बार होता आया है. जो कि बहुत दुख की बात है. भारत में रेप जैसी चीजों की बड़ी समस्या है. मैं बस उम्मीद करता हूं कि लोग उसे देख कर इंस्पायर ना हो.
जेसन बोले- मैं चाहता हूं लोग समझे कि ये कितनी गलत बात है. ऐसा कभी किसी के साथ नहीं करना चाहिए.
जेसन ने हीरामंडी सीरीज में काम करने को अपनी किस्मत बताया और कहा कि मैं पूरी कास्ट का शुक्रगुजार हूं. ये बहुत अच्छा एक्सपीरियंस था.
जेसन के लिए ये किसी सपने के पूरे होने जैसा था. वो बोले- बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज अमेजिंग होती हैं. मुझे उम्मीद है मेरा करियर टेकऑफ होगा.