बिकिनी में छाई कपिल शर्मा की 'ऑनस्क्रीन पत्नी', बीच पर बिखेरा स्वैग, फैंस फिदा

16 Apr 2025

Credit: Insttagram 

एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती फैंस की फेवरेट हैं. 'द कपिल शर्मा शो' से उन्हें खास पहचान मिली है. शो में सुमोना कपिल की पत्नी के रूप में नजर आई थीं. 

सुमोना का बिकिनी लुक

सुमोना सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. सुमोना ने अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ सुपर सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गई हैं. 

लेटेस्ट तस्वीरों में सुमोना बीच पर चिल करती हुई दिखाई दीं. ब्लू प्रिंटेड बिकिनी में सुमोना नारियल पानी एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं.

एक दूसरी फोटो में सुमोना चक्रवर्ती ब्लैक बिकिनी पहने पूल में चिल करती हुई दिखाई दीं.  ब्लैक सनग्लासेस, बालों में फूल लगाकर सुमोना ने अपना बिकिनी लुक कंप्लीट किया.

एक और तस्वीर में सुमोना मोनोकनी पहने बीच पर चिल करती हुई दिखाई दीं. वो काफी स्टनिंग लग रही हैं.

मगर लगता है कि सुमोना वेकेशन से वापस लौट आई हैं और बीच पर बिताए हुए पलों को मिस कर रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- कोई मुझे बीच पर वापस भेज दो प्लीज.

सुमोना की बिकिनी फोटोज फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं. फैंस तस्वीरों पर प्यार लुटा रहे हैं. कोई सुमोना को ब्यूटीफुल बता रहा है तो कोई किलर. वैसे आपको सुमोना का बिकिनी लुक कितना इंप्रेसिव लगा?