क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच बीते सालों में काफी बदल गई हैं.
डिलीवरी के बाद हेजल का वजन काफी बढ़ा है. 25 जनवरी 2022 को वे मां बनी थीं.
30 नवंबर 2016 को हेजल और युवराज की शादी हुई थी. उस वक्त हेजल स्लिम थीं.
हेजल कीच की अब और पहले की तस्वीरें देख आप दंग रह जाएंगे.
सोमवार को हेजल अपने बेटे को गोद में लिए एयरपोर्ट पर देखी गईं.
हेजल को एक बार को पहचानने में आप गच्चा खा जाएं. हेजल कैजुअल लुक में दिखीं.
हेजल ने सालों पहले इंडस्ट्री छोड़ दी है. शोबिज से हेजल दूरी बनाए हुए हैं.
हेजल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वे बेटे-पति संग फोटो शेयर करती हैं.