25 अगस्त 2023 को इंडियन क्रिकेटर युवराज सिंह ने दूसरी बार पिता बनने की खुशी जाहिर की थी. हेजल कीच ने बेटी को जन्म दिया था, जिसके बाद उनकी फैमिली पूरी हो गई.
परफेक्ट पिता हैं युवराज
युवराज की पोस्ट देखने के बाद फैंस सरप्राइज थे, क्योंकि किसी को भी हेजल की प्रेग्नेंसी के बारे में पता नहीं था. बेटी का जन्म कब और कहां हुआ, जैसे सवाल लोगों के मन में उठ रहे थे.
वहीं अब Bombay Times को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी पर बात की है.
हेजल कहती हैं- मेरी प्रेग्नेंसी आसान थी. पर डिलीवरी के बाद रिकवरी थोड़ी धीमी है, क्योंकि मेरा बेटा भी है, जिसने अभी चलना सीखा है. उसका भी ध्यान रखना होता है.
एक्ट्रेस से जब दूसरी प्रेग्नेंसी को सीक्रेट रखने का कारण पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि डिलीवरी लंदन में हुई थी. मैं लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती हूं. ये नाजुक जर्नी होती है
'कोई नहीं जानता है कि आगे क्या होगा. मैं अपने बच्चे को जन्म से पहले नॉर्मल जिंदगी देना चाहती थी.' आगे हेजली कहती हैं- मैं अपने बेटे ओरियन के लिए एक भाई या बहन चाहती थी. इसलिए दूसरी बार मां बनी.
'भाई-बहन के आने से आप में सहन-शक्ति बढ़ जाती है. आप एक-दूसरे से शेयर करना सीखते हो, उनकी केयर करते हो.' आगे वो कहती हैं कि उनकी मदरहुड जर्नी उनके हसबैंड की वजह से भी थोड़ी आसान रही है.
हेजल ने कहा- युवराज दोनों बच्चों के फेवरेट हैं. उन्हें भी पता है कि बच्चों को कैसे रखना है. वो बच्चों को डकार दिलाते हैं, नैपी बदलते हैं, उन्हें नहला कर रेडी करते हैं और फिर प्यार से सुला भी देते हैं.
'वो जब भी रूम से बाहर जाते हैं मेरी बेटी ऑरा रोने लगती है. वो एक पिता की भूमिका को बेहतरीन तरीके से निभा रहे हैं. मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे अपनी पिता की तरह बनें.'
2016 में हेजल, युवराज सिंह संग शादी के बंधन में बंधी थीं. शादी के 6 साल बाद 2022 में उन्होंने बेटे ओरियन को जन्म दिया था. 2023 में उन्होंने बेटी ऑरा का वेलकम किया.