हरियाणा की स्टार डांसर सपना चौधरी अपने डांस मूव्स से लोगों के दिल में जगह बना चुकी हैं.
सपना के सिर्फ हरियाणा में ही नहीं, पूरे देश में लाखों फैन्स हैं.
Pic credits: itssapnachoudharyदेसी क्वीन इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स के लिए रील्स और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
Pic credits: itssapnachoudharyइस बार सपना ने शरारा सूट में तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने ब्लू और डार्क पिंक कलर का शरारा सूट पहना हुआ है.
सपना ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "फ़ैशन की सारी चीजें दूसरे नंबर पर हैं, आज भी पहले नंबर पर सादगी आती है !"
Pic credits: itssapnachoudharyइससे पहले सपना ने ब्लू कलर का सूट पहन फैन्स को इंम्प्रेस किया था. सपना इस सूट में वाकई हरियाणवी पटोला लग रही थीं.
Video credit: itssapnachoudharyसपना सूट-सलवार के अलावा साड़ी लुक में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं. फैन्स उन्हें साड़ी में भी बहुत पसंद करते हैं.
Pic credits: itssapnachoudharyबता दें बिग बॉस में शामिल होने के बाद सपना की शोहरत बढ़ी है.
Pic credits: itssapnachoudharyवर्कफ्रंट की बात करें तो सपना इस साल बेहद बिजी रहने वाली हैं. उनके कई सारे गाने बैक टू बैक रिलीज होने वाले हैं.