29 January 2022

सरसों के खेत में सपना चौधरी का डांस, देखें वीडियो

Pic credits: itssapnachoudhary

Heading 3


हरियाणा की स्टार डांसर सपना चौधरी अपने डांस मूव्स से लोगों के दिल में जगह बना चुकी हैं.

Pic credits: itssapnachoudhary Supporting Text (span) Pic credit: itssapnachoudhary

सपना के सिर्फ हरियाणा में ही नहीं, पूरे देश में लाखों फैन्स हैं. 

Pic credits: itssapnachoudhary
Pic credit: itssapnachoudhary

देसी क्वीन इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स के लिए रील्स और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.     

Pic credits: itssapnachoudhary
Pic credit: itssapnachoudhary

स्टेज पर आते ही यह अपने फैंस के दिलों में आग लगा देती हैं, लेकिन इस बार यह किसी फंक्शन के स्टेज पर नहीं बल्कि सरसों के खेत में कमर थिरकाती हुई नजर आई रही हैं. 

Pic credits: itssapnachoudhary


इंस्टाग्राम पर सपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे ‘लख्मीचंद की टेक’ गाने की सफलता पर खुशी से नाच रही हैं.

Pic credits: itssapnachoudhary

वीडियो में सपना ने ग्रीन कलर के सलवार सूट पर ऑरेंज कलर की चुन्नी ओढ़ रखी है. 

Pic credits: itssapnachoudhary

वीडियो शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन लिखा, "यह ऑर्गेनिक है. पैसे देकर नहीं बढ़वाए हैं."

Pic credits: itssapnachoudhary

इससे पहले  सपना ने शरारा सूट में तस्वीर शेयर की थी. जिसमें वे ब्लू और डार्क पिंक कलर का शरारा सूट पहने नज़र आई थीं. 

Pic credits: itssapnachoudhary

बता दें बिग बॉस में शामिल होने के बाद सपना की शोहरत बढ़ी है.

Pic credits: itssapnachoudhary

वर्कफ्रंट की बात करें तो सपना इस साल बेहद बिजी रहने वाली हैं. उनके कई सारे गाने बैक टू बैक रिलीज होने वाले हैं.

Pic credits: itssapnachoudhary
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More