हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के नाम से हर कोई वाकिफ है.
Pic Credit: itssapnachoudharyउनके सिग्नेचर स्टेप्स को फैंस दीवानगी की हद तक पसंद करते हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyहाल ही में, सपना ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वह व्हाइट कलर का लहंगा चोली पहने 'पट्टा गोली का' सॉन्ग पर एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyदरअसल, सपना का नया म्यूजिक वीडियो 'पट्टा गोली का' रिलीज हो चुका है.
Pic Credit: itssapnachoudharyइस गाने में सपना का दबंग अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
हाल ही में, सपना ने अपने इंस्टा हैंडल पर साड़ी में भी फोटोज शेयर की हैं, जो फैंस को काफी पसंद आईं.
Pic Credit: itssapnachoudharyलाइट पिंक शिमरी ब्लाउज के साथ सिल्वर साड़ी में सपना का ट्रेडिशनल लुक कमाल लग रहा है.
Pic Credit: itssapnachoudharyसपना ने मेकअप को मिनिमल रखते हुए फ्लोरल ईयरिंग्स पहने हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyनैचुरल ग्लोइंग लुक में सपना का डांस लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
Pic Credit: itssapnachoudharyसपना अपने हर लुक में बेहद खूबसूरत लगती हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyब्लैक लेदर जैकेट में सपना का स्टाइलिश लुक देखते ही बनता है.
Pic Credit: itssapnachoudharyइससे पहले भी सपना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह ब्लैक ड्रेस पहने एयरपोर्ट पर वॉक करती नजर आ रही हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyब्लैक ड्रेस के साथ खुले बाल में सपना काफी ग्लैमरस लग रही हैं. उन्होंने ब्लैक ड्रेस के साथ मैचिंग चश्मा भी लगा रहा है.
Pic Credit: itssapnachoudharyसपना के फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyवीडियो में सपना के डांस मूव्स देखने लायक हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyसपना का हर वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही धमाल मचा देता है.
Pic Credit: itssapnachoudharyसपना चौधरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyसपना चौधरी के हाल के दिनों में कई म्यूजिक वीडियो रिलीज हुए हैं और उनके सारे वीडियो मिलियन की संख्या में व्यूज लेकर आए हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyसपना अपने फोटो से लेकर डांस वीडियो एवं अपने नए गाने इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं और फैंस को अपडेट्स देती रहती हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyयही वजह है कि सपना के फैंस उनकी नई पोस्ट का इंतजार करते रहते हैं.
Pic Credit: itssapnachoudhary