20 March 2023 PC: Instagram

गुड लुक्स-फिट बॉडी! कंगना रनौत की जेल में बंद होगा एक्टर, धड़का पाएगा फैंस के दिल?

कौन है ये हैंडसम हंक?

कहते हैं कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती. कुछ ऐसी ही कहानी राइजिंग एक्टर अमित अंतिल की भी है. 

Pic Credit: Getty Images

अमित अंतिल ने अपने करियर की शुरुआत टीवी रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में शामिल होकर की थी. 

Pic Credit: Getty Images

अमित शो हार गए थे, लेकिन उन्होंने अपनी हिम्मत और जज्बे को कभी हारने नहीं दिया. रियलिटी शो हारकर भी उन्होंने एक एक्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाई. 

Pic Credit: Getty Images

लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो अमित अंतिल को अब एक बड़ा ब्रेक मिल गया है. अमित के कंगना रनौत के शो लॉक अप-2 में शामिल होने की खबरे हैं. 

Pic Credit: Getty Images

ईटाइम्स को अमित के करीबी सूत्रों ने बताया-अमित लॉक अप के कंफर्म कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. उन्होंने इससे पहले कलश में एकता कपूर संग काम किया था. 

Pic Credit: Getty Images

'एक्टर अब टीवी शोज से ब्रेक लेकर ओटीटी सीरीज और फिल्मों पर फोकस कर रहे हैं. लेटेस्ट अपडेट यही है कि अमित को शो मिल गया है.'

Pic Credit: Getty Images

अमित की बात करें तो वो हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं. छोटी सी जगह से निकलकर वो अपने एक्टर बनने के सपने को पूरा कर रहे हैं. 

Pic Credit: Getty Images

इंडियाज गॉट टैलेंट में हिस्सा लेने के अलावा अमित टीवी शो सावधान इंडिया, कलश..एक विश्वास में दिख चुके हैं. उन्होंने वेब शो भी किए हैं. 

Pic Credit: Getty Images

अमित धीरे-धीरे कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं, लेकिन वो अपनी जड़ों को नहीं भूले हैं. अमित को खेती करना काफी पसंद है. वो जब भी हरियाणा जाते हैं खेती जरूर करते हैं. 

Pic Credit: Getty Images

राइजिंग स्टार अमित अंतिल टैलेंटेड होने के साथ काफी गुड लुकिंग भी हैं. वो अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं.

Pic Credit: Getty Images

हैंडसम अमित को अब कंगना रनौत की जेल में देखना फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग होगा. 

Pic Credit: Getty Images