4 JULY
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे इन दिनों एक्टिंग करियर से ब्रेक पर चल रहे हैं, क्योंकि उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करनी है.
एक्टर का अब psychology honours का आखिरी एग्जाम बचा है, जिसे देने से पहले वो अपने सीनियर स्टूडेंट्स का आशीर्वाद लेते दिखे.
हर्षवर्धन राणे ने एक वीडियो पोस्ट किया जहां वो लास्ट एग्जाम से पहले अपने सीनियर क्लास की स्टूडेंट्स का आशीर्वाद ले रहे हैं.
ये वीडियो शेयर कर हर्षवर्धन ने लिखा- सीनियर्स का, टीचर का आशीर्वाद मिल गया, 75% से ज्यादा अंकों की उम्मीद है.
एक्टर ने बताया ये मेरी लाइफ का सबसे कठिन लेकिन सबसे संतोषजनक महीना था. 6 जुलाई को आखिरी पेपर है.
हर्षवर्धन आखिरी बार 2024 में रिलीज हुई दंगे और सावी फिल्म में नजर आए थे. लेकिन इसके बाद एक्टर ने पढ़ाई के लिए करियर से ब्रेक लिया.
एक्टर 40 साल के हैं और बता चुके हैं कि उन्होंने 16 की उम्र में एक्टिंग के लिए पढ़ाई छोड़ी थी, उन्हें अपने करियर में सब कुछ मिला. लेकिन पढ़ाई पूरी करने की आस हमेशा से अधूरी रही.
एक्टर के इस अंदाज को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. कमेंट कर यूजर्स उन्हें अच्छे नंबर लाने के लिए बेस्ट विशेज भी दे रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, हर्षवर्धन की 'कुन फाया कुन' और 'मिरांडा बॉयज' फिल्म पाइपलाइन में है. वहीं सनम तेरी कसम, हसीन दिलरूबा उनकी हिट फिल्मों में शुमार है.