12 May 2025
Credit: Instagram
'सनम तेरी कसम' फेम एक्टर हर्षवर्धन राणे लगातार अपने फैंस का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन को मुंह तोड़ जवाब दिया है.
कुछ दिन पहले मावरा ने इंडिया के 'ऑपरेशन सिंदूर' को कायरता बताया था जिसके बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर थीं. उनकी बातों से हर्षवर्धन भी काफी गुस्सा हुए जिसके बाद उन्होंने 'सनम तेरी कसम 2' से बाहर निकलने का फैसला किया.
हर्षवर्धन की बातें सुनने के बाद, मावरा ने भी उन्हें रिप्लाई किया. एक्ट्रेस ने अपने को-स्टार की बातों को एक 'पीआर स्ट्रैटेजी' बताते हुए, उनपर अटेंशन पाने का इल्जाम लगाया है. अब, मावरा की बातें सुनकर हर्षवर्धन भी चुप नहीं बैठ पाए.
उन्होंने भी एक्ट्रेस की 'पीआर स्ट्रैटेजी' बात पर पलटवार किया है. हर्षवर्धन ने मावरा की बातों पर लिखा, 'ये पर्सनल अटैक की तरह लग रहा है. किस्मत से, मेरे अंदर पर्सनल अटैक जैसी चीजें नजरअंदाज करने की ताकत है.'
'लेकिन अपने देश की शान पर हुआ अटैक मैं बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर सकता. एक किसान अपने खेत से अनचाही वीड खुद निकाल सकता है जिसे वीडिंग कहते हैं. उसके लिए उसे एक पीआर टीम की जरूरत नहीं, ये तो कॉमन सेंस हैं.'
हर्षवर्धन ने आगे 'सनम तेरी कसम 2' से निकलने वाली बात पर भी लिखा, 'मैंने पार्ट 2 से सिर्फ निकलने की बात कही थी. ये मेरा अधिकार है कि मैं उस इंसान के साथ काम नहीं कर सकता जो मेरे देश के एक्शन्स को कायरता कहे.'
'इनकी बातों में कितनी नफरत है, कितने सारे पर्सनल कमेंट्स हैं. मैंने कभी इनका नाम नहीं लिया और ना ही इनका जिक्र हुआ. मैंने एक महिला होने के नाते उनके आत्म सम्मान पर भी अटैक नहीं किया. मैंने एक इज्जत का दायरा बनाकर रखा.'
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मावरा के कमेंट्स की निंदा 'सनम तेरी कसम' के मेकर्स ने भी की. उन्होंने एक इंटरव्यू में साफ कहा कि वो पाकिस्तानी एक्टर्स के इंडिया में काम करने के समर्थन में नहीं हैं. वो उन्हें एक भी रुपया नहीं देना चाहेंगे.