10 मई 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
फिल्म 'सनम तेरी कसम' से एक्टर हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन को खूब फेम मिला था. दोनों को भारत समेत पाकिस्तान के दर्शकों ने प्यार दिया.
पिक्चर की इमोशनल कहानी और मावर-हर्षवर्धन की रोमांटिक केमिस्ट्री ने सभी का दिल छू लिया था. इसीलिए जब इस फिल्म को 2025 में री-रिलीज किया गया तो ये बॉक्स ऑफिस सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी.
हर्षवर्धन ने 'सनम तेरी कसम 2' बनाने का निवेदन मेकर्स से किया था. ऐसे में मेकर्स मावरा को भी नई फिल्म में दोबारा लाने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि अब चीजें बदल गई हैं.
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान संग जंग का माहौल बना हुआ है. इस बीच पाकिस्तानी एक्टर्स ने इस ऑपरेशन की निंदा करते हुए कई पोस्ट शेयर किए थे. इनमें मावरा होकेन भी शामिल थीं.
मावरा ने अपनी पोस्ट में भारत को 'कायर' बताया था. ऐसे में हर्षवर्धन ने उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया है. एक्टर का कहना है कि किसी का भी उनके देश भारत के लिए ऐसा कहना अक्षम्य है.
मावरा की बात को शेयर करते हुए हर्षवर्धन ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'मैं सभी आर्टिस्ट और लोगों की इज्जत करता हूं. वो चाहे इस देश के हों, उस देश के, केन्या के या मंगल ग्रह के.'
'लेकिन मेरे देश के बारे में इस तरह की अपमानजनक बात अक्षम्य है. इंस्टाग्राम पर मेरे फॉलोअर्स कम हो जाएं मुझे मंजूर है. लेकिन कोई भी हमारे गर्व और परवरिश को कुचल नहीं सकता.'
'अपने देश का सह देना अच्छी बात है लेकिन दूसरे देश के बारे में नफरतभरी, असभ्य बातें कहना अच्छी बात नहीं है.' इसी के साथ हर्षवर्धन ने एक बड़ा ऐलान भी किया है.
उन्होंने एक और इंस्टा स्टोरी में लिखा, 'मैं एक्सपीरिएंस के लिए आभारी हूं, लेकिन अभी जैसी चीजें हैं और जैसी बातें मेरे देश के लिए कही गई हैं, मैंने 'सनम तेरी कसम 2' को न करने का फैसला किया है, अगर इसमें पुरानी कास्ट को लिया जाता है तो.'
इन दोनों पोस्ट के साथ हर्षवर्धन राणे ने साफ कर दिया है कि न तो वो अपने देश के बारे में गलत बातों को सुनेंगे और न ही कहने वालों के साथ कोई हमदर्दी जातेंगे.