हीरो बनने के लिए 16 की उम्र में छोड़ा घर, TV पर मचाई धूम, बॉलीवुड में कदम जमा पाएगा एक्टर?

13 May 2024

Credit: Social Media

हैंडसम हंक एक्टर हर्षवर्धन राणे इन दिनों अपनी फिल्म 'सावि: ए ब्लडी हाउसवाइफ' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में हर्षवर्धन एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार संग रोमांस करते दिखेंगे. 

बॉलीवुड में छाएगा ये एक्टर?

Credit: Credit name

हाल ही में फिल्म का एक रोमांटिक गाना 'हमदम' रिलीज हुआ, जिसके बाद से हर्षवर्धन और दिव्या खोसला कुमार की केमिस्ट्री चर्चा में बनी हुई है. दोनों की पेयरिंग फैंस को पसंद आ रही है.

Credit: Credit name

लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर्षवर्धन के लिए हीरो बनने की जर्नी आसान नहीं रही. उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी स्ट्रगल किया है.

Credit: Credit name

एक्टर बनने के लिए वो 16 साल की छोटी उम्र में घर छोड़कर भाग गए थे. उन्हें अपनी पढ़ाई भी बीच में छोड़नी पड़ी थी. तब इंडस्ट्री में उनका कोई गॉडफादर भी नहीं था.

Credit: Credit name

पर कहते हैं ना कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती. साल 2008 में उन्होंने टीवी सीरियल 'लेफ्ट राइट लेफ्ट' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. वो पहले ही शो से टीवी पर छा गए थे. 

Credit: Credit name

बाद में उन्होंने Thakita Thakita से तेलुगू फिल्मों में एंट्री की. उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया. जहां उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला.

Credit: Credit name

कई तेलुगू-तमिल फिल्मों में काम करने के बाद हर्षवर्धन ने हिंदी फिल्मों का रुख किया. साल 2016 में उन्होंने फिल्म 'सनम तेरी कसम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

Credit: Credit name

उन्होंने पलटन, हसीन दिलरुबा, तारा वर्सेस बिलाल जैसी हिंदी फिल्मों में भी बेहतरीन काम किया. लेकिन बॉलीवुड में हर्षवर्धन राणे को वो पहचान या मुकाम नहीं मिला, जिसका उन्होंने सपना देखा था. 

Credit: Credit name

हर्षवर्धन राणे अभी भी बॉलीवुड में कदम जमाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि 'सावि: ए ब्लडी हाउसवाइफ' से हर्षवर्धन को कितनी सक्सेस मिलती है. 

Credit: Credit name