हर्षवर्धन के पैर में लगी चोट, मगर एटीट्यूड पर नहीं पड़ा फर्क, बोले- जिराफ की तरह...

19 MAR 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे के पैर में चोट लगने की खबर सामने आई है, जिसने उनके फैंस की चिंता बढ़ा दी है. 

हर्षवर्धन को लगी चोट

हर्षवर्धन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. पोस्ट में उन्होंने अपने चोटिल पैर की तस्वीर शेयर की.

फोटो में उनके पैर पर पट्टी बंधी हुई दिखाई दे रही है, जिसे देखकर फैंस परेशान हो गए हैं. उन्होंने बताया कि वो अपने पैर की छोटी उंगली को दर्द दे बैठे हैं. 

हर्षवर्धन ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा, 'मुझे जिराफ बहुत पसंद हैं. वो लंबा खड़ा होता है और शान से चलता है. साथ ही जोर से लात भी मारता है. जिराफ की तरह जोर से लात मारते हुए मेरे पैर के अंगूठे में चोट लग गई.

फैंस हर्षवर्धन के सेंस ऑफ ह्यूमर की जितनी तारीफ कर रहे हैं, उतना ही उनके चोट से परेशान भी हो रहे हैं. उनके चाहने वाले उनके लिए जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं. 

यूजर्स उनके लुक की भी तारीफ कर रहे हैं और लिख रहे हैं- एक तो वैसे ही इतने डैशिंग हो, ऊपर से चोट लगने पर भी ये एटीट्यूड, मार ही डालोगे.

फैंस साथ ही उम्मीद कर रहे हैं कि ये चोट गंभीर न हो और उनका चहेता सितारा जल्द ही पूरी तरह से ठीक होकर वापस लौटेगा. 

हर्षवर्धन इन दिनों अपनी फिल्म 'सनम तेरी कसम' की री-रिलीज को लेकर चर्चा में हैं, जिसने फरवरी 2025 में सिनेमाघरों में धूम मचा दी है.