08 June 2025
Credit: Instagram
फिल्म 'सनम तेरी कसम' एक्टर हर्षवर्धन राणे के लिए एक वरदान की तरह बनकर आई है. इस फिल्म से उनकी पॉपुलैरिटी फैंस के बीच कई गुना बढ़ चुकी है.
कुछ समय पहले जब 'सनम तेरी कसम' थिएटर्स में री-रिलीज हुई थी. तब इसकी शानदार बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के कारण हर्षवर्धन हर तरफ फेमस हो गए थे. उनकी फीमेल फैंस उनके लिए दीवानी हो गईं.
हर्षवर्धन के लिए फीमेल फैंस की दीवानगी की एक झलक हाल ही में देखने मिली. एक्टर एक फ्लाइट में ट्रेवल कर रहे थे जहां उन्हें उनकी फीमेल फैन मिलीं और उन्हें देखते ही फैन ने रोना शुरू कर दिया.
हर्षवर्धन ने वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनकी फीमेल फैन को फ्लाइट के क्रू मेंबर्स संभालते नजर आए. वो एक्टर को देखकर विश्वास नहीं कर पाईं. फीमेल फैन ने हर्षवर्धन से अपनी दिल की बातें शेयर की.
फैन ने हर्षवर्धन से कहा, 'मैं हमेशा सोचती थी कि कोई किसी के लिए कैसे रो सकता है. लेकिन मैं खुश हूं और इसलिए रो रही हूं. जब मैंने आपकी फिल्म देखी थी, तब मैं आंठवी क्लास में थी.'
'तीन साल तक मैंने आपकी सिर्फ आधी ही फिल्म देखी थी और तभी से आप मेरे फेवरेट एक्टर बन गए.' फैन की ये बातें सुनकर हर्षवर्धन ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया.
उन्होंने कहा, 'भगवान आपका भला करे और मैं उम्मीद करता हूं कि आपको गर्व महसूस करा सकूं.' हर्षवर्धन के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है. कई फैंस एक्टर को 'असली हीरो' कह रहे हैं.
'सनम तेरी कसम' के बाद हर्षवर्धन के सितारे भी सांतवे आसमान पर हैं. उनके हाथ कई बड़े और अच्छे प्रोजेक्ट्स लगे हैं. वो बहुत जल्द एक्ट्रेस सोनम बाजवा के साथ फिल्म 'दीवाने की दीवानियत' में नजर आएंगे.