4 NOV
Credit: Harshita Ojha
क्या आपको मशहूर टीवी सीरियल ‘वीर की अरदास वीरा’ की नन्ही वीरा याद हैं? शो में वीरा के बचपन का रोल चाइल्ड एक्ट्रेस हर्षिता ओझा ने निभाया था.
इस शो से उन्हें घर-घर में बड़ी पहचान मिली थी. भाई-बहन की क्यूट बॉन्डिंग पर बेस्ड इस शो में हर्षिता ने अपनी क्यूटनेस से फैंस का दिल जीत लिया था.
लेकिन नन्ही वीरा अब काफी बढ़ हो गई हैं. बीते 12 सालों में उनका लुक भी काफी बदल गया है. उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है.
लेकिन टीवी की वीरा उर्फ हर्षिता की क्यूटनेस आज भी बरकार है. उनकी मिलियन डॉलर स्माइल किसी का भी दिल जीत लेती हैं.
टीवी सीरियल ‘वीर की अरदास वीरा’ के बाद हर्षिता स्क्रीन पर नजर नहीं आईं.
रिपोर्ट्स की मानें तो वो फिलहाल एक्टिंग से दूरे अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं.
पढ़ाई के साथ हर्षिता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वो यूट्यूब पर भी अपना चैनल चलाती हैं, जहां वो अपनी लाइफ से जुड़े इंटरेस्टिंग वीडियोज शेयर करती हैं.
हर्षिता ओझा अब तक टीवी सीरियल ‘तमन्ना’, ‘सावधान इंडिया’, ‘बेइंतहा’ जैसे पॉपुलर शो में काम कर चुकी है
वैसे टीवी की नन्ही वीरा उर्फ हर्षिता ओझा से मिलकर आपको कैसा लगा?