17 साल छोटी एक्ट्रेस संग अफेयर के चर्चे, हुआ ब्रेकअप? एक्टर बोला- एक तरफा प्यार...

20 June 2024

Credit: Instagram 

हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी अपने नए शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' को लेकर सुर्खियों में हैं. फैन्स शो में उनकी जोड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं.

एक तरफा प्यार पर बोले हर्षद

शो स्ट्रीम होने के बाद हर्षद और शिवांगी ने एक इंटरव्यू में शो और प्यार को लेकर बात की है.

हर्षद से पूछा गया कि क्या उन्हें एक तरफा प्यार पर यकीन है? इस पर उन्होंने कहा कि हां.

वो कहते हैं कि 'मुझे एक तरफा प्यार पर विश्वास है, लेकिन ये नहीं पता कि वो रिश्ता चलेगा या नहीं.'

वहीं शिवांगी हंसते हुए कहती हैं कि 'मुझे नहीं पता.' इतना कहकर उन्होंने इस सवाल को टाल दिया.

बता दें कि हर्षद चोपड़ा का नाम उनकी को-एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ संग जोड़ा गया था. लेकिन शो खत्म होने के बाद प्रणाली और आशय मिश्रा की डेटिंग की खबरें आने लगी, जिससे माना गया कि उन्होंने हर्षद संग ब्रेकअप कर लिया है.

वहीं शिवांगी जोशी, कुशाल टंडन को डेट कर रही थीं. हाल में कुशाल ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कंफर्म किया कि उनका शिवांगी संग ब्रेकअप हो चुका है. कपल का ब्रेकअप 5 महीने पहले हुआ.