24 June 2025
Credit: Instagram
एक्टर हर्ष बेनीवाल सालों से इंडस्ट्री में हैं. वो ओटीटी पर भी छाए हुए हैं. लेकिन कुछ सीन्स करने में वो आज भी असहज हैं.
हर्ष के मुताबिक वो इंटीमेट सीन्स को करने में कंफर्टेबल फील नहीं करते. एक बार उन्होंने किसिंग सीन किया था, जिसका एक्सपीरियंस अच्छा नहीं रहा.
Real Hit को दिए इंटरव्यू में हर्ष ने बताया कि उन्होंने मूवी 'हू इज यॉर डैडी' में किसिंग सीन किया था. पहले तो उन्हें लगा कि हो जाएगा, कोई बड़ी बात नहीं है.
उन्होंने कहा- आसान लगता है लेकिन होता नहीं है. 20 लोग हैं आपके सामने, नहीं हो पाता है. मुझे पसीना आ रहा था.
मुझे इंटीमेसी के सीन सबसे मुश्किल लगते हैं. मैं ऑन कैमरा रोमांस कर ही नहीं सकता हूं. लड़की ने मुझे कंफर्टेबल फील कराया था.
लड़की ने मुझे कहा कि कोई नहीं ठीक है, कोई दिक्कत नहीं है. सीन के दौरान ऐसा भी नहीं है कि आप KISS कर रहे हो तो फीलिंग आ जाती है.
अगर ऐसा होने लगे तो सारे पॉर्न स्टार एक दूसरे के प्यार में आ जाएं. हर्ष ने बताया कि वो वल्गर सीन्स घरवालों के साथ नहीं देखते हैं.
लेकिन उनकी मां उन सीन्स को देखने के बाद उन्हें अपना रिएक्शन देती हैं. कभी-कभी तो ज्यादा इंटीमेसी होने पर डांटती भी हैं.
हर्ष पेशे से एक्टर, यूट्यूबर और कॉमेडियन हैं. फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, लफंगे में उन्होंने काम किया है. वो यूट्यूब चैनल पर फनी वीडियोज शेयर करते हैं.