हॉलीवुड के हैरी पॉटर यानी एक्टर डेनियल रैडक्लिफ जल्द ही पापा बनने वाले हैं. डेनियल की गर्लफ्रेंड एरिन डार्क प्रेग्नेंट हैं.
कपल की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इनमें एरिन के बेबी बम्प को साफ देखा जा सकता है.
कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत जल्द ही करेगा. 33 साल के डेनियल और 38 साल की एरिन 10 सालों से रिश्ते में हैं.
दोनों की मुलाकात साल 2012 में हुई थी. उन्होंने साथ में फिल्म 'किल योर डार्लिंग्स' में काम किया था. यहीं से दोनों का रिश्ता शुरू हुआ.
एरिन संग अपने रिश्ते के बारे में डेनियल ने बताया था कि मिलने के कुछ समय बाद ही दोनों को समझ आ गया था कि वो एक दूसरे को पसंद करते हैं.
उन्होंने कहा था, 'आपका किसी से कनेक्शन होता है और फिर उससे बात करना बहुत आसान हो जाता है. हमारे साथ कुछ ऐसा ही हुआ था.'
अक्टूबर 2022 में डेनियल रैडक्लिफ ने अपने फ्यूचर में होने वाले बच्चों को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि वो नहीं चाहते कि उनके बच्चे फेम एक्सपीरियंस करें.
डेनियल ने कहा था कि वो चाहते हैं कि उनके बच्चे फिल्म के सेट्स पर समय बिताएं, लेकिन बच्चों के लिए उन्हें फेम नहीं चाहिए.'
डेनियल के मुताबिक, फिल्मों के सेट बच्चों के सीखने के लिए बेहतरीन जगह हैं. लेकिन फेम एक ऐसी चीज है, जिससे हर हालत में दूर रहना जरूरी है.