हॉलावुड फिल्म हैरी पॉटर के लीड एक्टर डेनियल रेडक्लिफ के घर खुशखबरी आई है, एक्टर पिता बन गए हैं.
डेनियन की गर्लफ्रेंड एरिन डार्के ने एक क्यूट से बेबी को जन्म दिया है. लेकिन कपल ने अभी तक रिवील नहीं किया है कि उन्हें बेटा हुआ है या बेटी.
कपल ने प्रेग्नेंसी से लेकर डिलीवरी तक की न्यूज को प्राइवेट ही रखा है. इस गुडन्यूज को डेनियल के करीबी ने कन्फर्म किया.
ये खबर तब मिली जब डेनियल सिटी में बेबी के साथ घूमते स्पॉट हुए. कपल लंबे समय से अपनी फैमिली को बढ़ाना चाहते थे.
वहीं कुछ महीने पहले ही कपल न्यूयॉर्क सिटी में स्पॉट हुए थे, जहां एरिन को अपने बेबी बंप को हुडी की मदद से छुपाते देखा गया था.
डेनियल और एरिन 10 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. 2013 में दोनों ने किल योर डार्लिंग्स फिल्म में साथ काम किया था.
इस फिल्म के बाद से ही दोनों के डेटिंग की अफवाह उड़ने लगी थी. डेनियल ने कहा था कि उन्हें एरिन का साथ सबसे अच्छा लगता है.
कपल ने अभी तक शादी नहीं की है. एरिन डेनियल से उम्र में तो 5 साल बड़ी हैं ही, साथ ही वो हाइट में भी एक्टर से काफी लंबी हैं.
एरिन अमेरिकन एक्ट्रेस हैं, जो गुड गर्ल्स रिवोल्ट टीवी सीरीज और डोन्ट थिंक ट्वाइस, लव मर्सी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.