27 Aug 2025
Photo: Instagram @harnaazsandhu_03
ग्लैमरस वर्ल्ड का बड़ा नाम पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. फिल्म का नाम है 'बागी 4'. टाइगर श्रॉफ संग ये एक्शन फिल्म में नजर आने वाली हैं.
Photo: Instagram @harnaazsandhu_03
साल 2021 में हरनाज ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. क्राउन जीतने के बाद हरनाज का वजन अचानक से बढ़ा हुआ नजर आया.
Photo: Instagram @harnaazsandhu_03
इस बात को लेकर हरनाज ट्रोल्स के निशाने पर भी आई थीं. पर पिछले कुछ समय से हरनाज खुद की बॉडी पर काम कर रही हैं. तेजी से इन्होंने वजन कम किया है.
Photo: Instagram @harnaazsandhu_03
हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने जब 'Bahli Sohni' गाना रिलीज किया तो हर कोई हरनाज के ट्रांसफॉर्मेशन को देख चौंक गया. अपनी सिजलिंग अदाओं से इन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया.
Photo: Instagram @harnaazsandhu_03
साल 2022 में हरनाज एक ऑटोइम्यून बीमारी से जूझ रही थीं. हेल्थ को लेकर स्ट्रगल कर रही थीं, जिसकी वजह से उनका वजन तेजी से बढ़ रहा था.
Photo: Instagram @harnaazsandhu_03
हरनाज ने People मैगजीन संग बातचीत में कहा था कि लोग मेरे बढ़े वजन का मजाक उड़ा रहे हैं. मेरे लिए ये अनकम्फर्टेबल इसलिए है क्योंकि लोग अपनी राय मुझपर थोप रहे हैं.
Photo: Instagram @harnaazsandhu_03
मायने नहीं रखता कि आप कैसे दिख रहे हो, आप अंदर से कैसे हो, वो ज्यादा मायने रखता है. आप किस तरह लोगों को ट्रीट करते हो वो मायने रखता है.
Photo: Instagram @harnaazsandhu_03
बता दें कि हरनाज ने ग्लूटन फ्री डायट ली थी. लगातार फिटनेस पर ध्यान दिया. जिसके बाद साल 2024 में इनका ट्रांसफॉर्मेशन दिखना शुरू किया था.
Photo: Instagram @harnaazsandhu_03