30 March, 2022

क्यों बढ़ गया मिस यूनिवर्स हरनाज का वजन?


हरनाज कौर संधू  ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर फिर भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर दिया था. 

Pic credit: harnaazsandhu_03

तीन महीने के बाद हरनाज एक बार फिर से  चर्चा में हैं.

Pic credit: harnaazsandhu_03

हाल ही में वह लैक्मे फैशन वीक में हिस्सा लेने पहुंचीं.

Pic credit: harnaazsandhu_03

हरनाज का ट्रांसफॉर्मेंशन देख फैन्स पूरी तरह से हैरान रह गए. 

Pic credit: Lakmefashionwk

 स्लिम ट्रिम हरनाज मोटी दिख रही हैं. उनका चेहरा भी भारी भरकम हो गया है.

Pic credit: Lakmefashionwk

रेड कलर की ड्रेस में लैक्मे फैशन वीक में रैंप पर उतरीं को एक बार में देखकर पहचान पाना आसान नहीं है.

Video credit: harnaazsandhu_03

दरअसल, हरनाज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें मुझे ग्लूटेन से एलर्जी है.

Pic credit: harnaazsandhu_03

ग्लूटेन की एलर्जी होने से वजन काफी बढ़ जाता है. हरनाज संधू के साथ भी शायद ऐसा ही कुछ हुआ है.

Pic credit: harnaazsandhu_03
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More